Free Amazon Prime Membership : मुफ्त में इतने दिनों तक मिलेगा अमेजन प्राइम का मेंबरशिप, बस करना होगा यह काम

Follow Us
Share on

Free Amazon Prime Membership : अगर आप कम कीमत में टीवी, स्मार्टफोन या इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह उचित समय है 15 जुलाई से ही अमेजॉन प्राइम डे सेल की शुरुआत हो गई है और यह 16 जुलाई तक चलेगा। इस बंपर सेल के दौरान आप अमेजॉन से काफी सारे प्रोडक्ट्स पर शानदार ऑफर्स हासिल कर सकते हैं। ग्राहकों को एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 10% तक तत्काल छूट मिल रहा है। आपको बताते हैं कि आप कैसे मुफ्त में अमेजन प्राइम मेंबरशिप का लाभ ले सकते हैं।

New WAP

ये है Free Amazon Prime Membership प्रोसेस

आपको यह मेंबरशिप 1 महीने यानी पूरे 30 दिनों के लिए मिलेगा। ग्राहकों को 30 दिनों के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप को मुफ्त में उपयोग करने का मौका देता है। मगर याद रहे कि मुफ्त ट्रायल खत्म होने के बाद ही ऑटोमेटेकली 1499 रुपए अकाउंट से कट जाते हैं। आपको समय रहते ही फ्री ट्रायल को कैंसिल कर देना है ऐसे में आपके लिए यह मुक्त हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : यूट्यूब के बाद अब ट्विट करने पर मिलेंगे लाखों रुपये, एलन मस्क का ये प्लान बना देगा करोड़पति

ऐसे करें signup

सबसे पहले आप इसके लिए अमेजन पेज पर जाएं। इसके बाद Sign in to join Prime पर टच कर आगे बढ़े। फिर अमेजन अकाउंट में लॉगइन कर नया अकाउंट खोलें। फिर Start your 30-day Prime free trial पर टच करें। इसके बाद भुगतान विकल्प चुनें ATM Cards /Debit /UPI या Credit कार्ड शामिल होगा। यूपीआई आ कार्ड की पात्रता को जाने के लिए दो का रिफंड टेबल लेनदेन करना होगा। इसके बाद आपको 30 दिनों के लिए मुफ्त ट्रायल मिलता है जो 1,499 रुपये से ऑटो-रिन्यूल हो जाएगा। 30 दिन जैसे ही पूरा होने वाला होगा उससे पहले ही आप कैंसिल कर दें।

New WAP


Share on