Lata Haya Kunti : 31 साल बाद कैसी दिखती है श्री कृष्णा में पांडवों की मां बनी कुंती, एक्टिंग की दुनिया छोड़ करती है यह काम

Follow Us
Share on

Lata Haya Kunti : आपने रामानंद सागर के टीवी सीरियल श्री कृष्णा तो जरूर देखा होगा। इसमें भगवान कृष्ण की बुआ और पांडवों की मां कुंती का किरदार लता हया ने निभाया था। लेकिन उन्होंने कई साल पहले ही एक्टिंग छोड़ दी है। क्या आप जानते हैं वह अब किस हाल में है? आईए जानते हैं लता हया के बारे में।

New WAP

31 साल बाद इस हाल में है कुंती

रामानंद सागर की टीवी सीरियल श्री कृष्णा में कुंती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस लता हया अब क्या करती है यह हर लोग जानना चाहते हैं। श्री कृष्ण की बात लता हया ने रामानंद सागर की टीवी सीरियल अलिफ लैला में काम किया था। उन्होंने श्री कृष्ण से एक्टिंग डेब्यू किया था और अब वह एक्टिंग छोड़ चुकी है। हम आपको बताएंगे कि वह क्या करती हैं अब।

राजस्थान से है लता हया

राजस्थान के जयपुर में लता का जन्म हुआ और वह मारवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखती है। उन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुआत टीवी के दुनिया से की थी और एक्टिंग में आने के बाद भी वह थिएटर से जुड़ी रही और खूब नाटकों में काम किया। लेकिन उन्हें सफलता पांडवों की मां कुंती बनाकर कुंती बनकर मिली।

Also Read : JNU से पढ़ाई पूरी कर लंदन में किया सेल्स गर्ल की नौकरी, जाने कैसे साधारण महिला निर्मला सीतारमण बनी वित्त मंत्री

New WAP

दूरदर्शन में न्यूज़ रीडर का करती थी काम

कुंती बनने से पहले लता एक न्यूज़ रीडर का काम दूरदर्शन में करती थी। इसके अलावा उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो में एनाउंसर की नौकरी की थी। बचपन उन्होंने एक्टिंग में कई अवार्ड जीता था और मुंबई में आकर उन्होंने एक्टिंग के दुनिया में करियर बनाया।

श्री कृष्ण के अलावा इन सीरियल में किया काम

श्री कृष्ण के अलावा लता हया कई टीवी सीरियलों का हिस्सा रही जिसमें कश्मकश जिंदगी की शामिल है। श्री कृष्ण के बाद लता हया के कैरियर ने उड़ान भरनी शुरू कर दी थी। फिर उन्होंने जय मां संतोषी मेरे घर आई एक नन्ही परी और अलिफ लैला में काम किया।

Also Read : मात्र 32 साल की उम्र में बेहद आलीशान जिंदगी जीती है नोरा फतेही, करोड़ों में है अभिनेत्री का नेटवर्थ

इस वजह से लता ने छोड़ दी एक्टिंग

लता हया को एक्टिंग छोड़ें काफी समय हो गया। एक्ट्रेस को राइटिंग का शौक था और इस शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने हमेशा के लिए एक्टिंग छोड़ दिया। अभी के समय में लाता है यार सोशल वर्कर और राजस्थान की मशहूर कवित्री है। उर्दू और साहित्य में उनका खूब नाम है। लता एक यूट्यूब चैनल भी चलती है और वह कई एनजीओ से जुड़ी है।


Share on