Sariya Price Fall : घर बनाने का शानदार मौका सरिया के रेट में हुई जबरदस्ती गिरावट, कुछ ही दिनों में टुटा भाव जानिए ताजा रेट

Follow Us
Share on

Sariya Price Fall : हर इंसान का सपना होता है कि वह अपने लिए एक घर बनाएं और इसे पूरा करने के लिए वह जीत और मेहनत भी करता है। आज के समय में घर बनाना बहुत ही महंगे कामों में शामिल है और लोग अपना घर बनाने के लिए मोटा खर्च करते हैं। बिल्डिंग मैटेरियल्स आज के समय में महंगे हो गए हैं यही वजह है कि लोग घर बनाने से कतराते हैं।

New WAP

आप अगर घर बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। हाउस कंस्ट्रक्शन में होने वाले खर्च का बड़ा हिस्सा सरिया पर खर्च होता है। पिछले कुछ दिनों में सरिया के रेट में गिरावट देखने को मिल रही है।

जनवरी के मुकाबले सरिया के रेट में आई भारी गिरावट

नए साल की शुरुआत में ही सरिया के रेट (Sariya Price Fall) में गिरावट देखने को मिला था और फरवरी में गिरावट और भी ज्यादा हो गया। महीने भर में सरिया के रेट में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। दिसंबर 2023 के तुलना में सरिया के रेट बहुत ही कम हो गए हैं।

Also Read : अतिरिक्त छूट के साथ 5 दिनों तक सस्ते में सोना खरीदे, 1 ग्राम सोने के लिए देने होंगे मात्र कुछ रुपए

New WAP

जानते हैं सरिया का रेट

शहर (राज्य) 09 जनवरी 202410 फरवरी 2024
कानपुर 47,800 रुपये/टन45,300 रुपये/टन
गाजियाबाद 46,800 रुपये/टन45,300 रुपये/टन
रायपुर (छत्तीसगढ़) 43,200 रुपये/टन42,500 रुपये/टन
रायगढ़ 42,700 रुपये/टन42,200 रुपये/टन
मुज्जफरनगर (यूपी) 46,800 रुपये/टन45,300 रुपये/टन
भावनगर (गुजरात) 48,800 रुपये/टन47,400 रुपये/टन
दुर्गापुर (वेस्ट बंगाल) 43,600 रुपये/टन42,700 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश)48,300 रुपये/टन47,800 रुपये/टन
मुंबई48,600 रुपये/टन48,100 रुपये/टन
जयपुर (राजस्थान)46,200 रुपये/टन45,400 रुपये/टन
दिल्ली47,000 रुपये/टन46,300 रुपये/टन
गोवा48,600 रुपये/टन47,800 रुपये/टन
जालना (महाराष्ट्र)48,800 रुपये/टन48,300 रुपये/टन
चेन्नई48,000 रुपये/टन47,300 रुपये/टन

हाउस कंस्ट्रक्शन में इस्तेमाल होने वाले बिल्डिंग मैटेरियल्स में सीमेंट इट के अलावा सरिया पर बड़ा खर्च आता है। इसकी कीमतों में होने वाला बदलाव का इंस्ट्रक्शन की लागत को बढ़ा सकता है और घटा भी सकता है। सरिया के रेट अगर बढ़ाते हैं तो आपका जेब खर्च बढ़ जाता है और अगर घटते हैं तो आपके खर्चे में कमी आती है।


Share on