वरमाला के दौरान दुल्हन की माला पहनाते ही दूल्हे का खिसक गया पजामा, Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

Photo of author

By DeepMeena

Groom Payjama Dropped

हर इंसान को जीवन में एक ना एक बार शादी के दौर से गुजर ना ही पड़ता है। इसीलिए सब चाहते हैं कि उनकी शादी इतनी ज्यादा यादगार रहेगी जब भी वह उसे दोबारा याद करें मन में और चेहरे पर एक अलग सी मुस्कान आ जाए। लेकिन कई बार शादी समारोह में कुछ ऐसा भी हो जाता है। जिसकी वजह से शादी बिना कुछ करे ही काफी ज्यादा यादगार हो जाती है।

New WAP

Groom Payjama Dropped

आज हम एक ऐसे ही वाक्य की बात करने जा रहे हैं। जो जयमाला के समय दूल्हे के साथ घटित हुई जिसे दूल्हा भी अपनी जिंदगी में कभी नहीं भुला पाएगा। दरअसल, जब जयमाला के दौरान दुल्हन अपने दूल्हे को माला पहनती हैं। उस समय अचानक ही दूल्हे का पजामा नीचे खिसक जाता है। जनता के सामने ही दूल्हे को हंसी का पात्र बनना पड़ता है।

इस दौरान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इंटरनेट के इस दौर में आए दिन इस तरह के हद से ज्यादा फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें ही इस शादी समारोह का वीडियो भी शामिल है इसमें आराम से देखा जा सकता है कि इस तरह से दुल्हन अपने दूल्हे को माला पहना दी है।

लेकिन अचानक ही दूल्हे का पजामा नीचे खिसक जाता है और उन्हें सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ता है यह वीडियो सामने आने के बाद से ही लोगों को खूब पसंद आ रहा है इस पर काफी कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो को ‘bhutni_ke_memes’ इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया गया है जिसे अब तक हजारों लाइक मिल चुके है।

New WAP

google news follow button