Bollywood में आने से पहले ये कलाकार आर्मी में रहकर कर चुके हैं देश की सेवा, आज है बड़े अभिनेता

Photo of author

By DeepMeena

Bollywood actor serverd in indian army

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज कई लोग काम करते हैं। लेकिन सभी को कैमरे के सामने आने का मौका नहीं मिलता है। इतना ही नहीं आज इंडस्ट्री में बहुत से कलाकार काफी पढ़े लिखे हैं। जो अपनी अच्छी खासी नौकरी को छोड़ कर एक्टिंग के जुनून के चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं।

New WAP

Bollywood actor serverd in indian army

आज हम कुछ ऐसे ही कलाकारों के बारे में बात करने जा रहे हैं। जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम नहीं रखने से पहले आर्मी में रहते हुए देश की सेवा की है।

रुद्राशीष मजूमदार (Rudrashish Majumder)

Major Rudrashish Majumdar

आपने कलाकार को बॉलीवुड की हिट फिल्म छिछोरे और जर्सी में रुद्राशीष मजूमदार को देखा ही होगा। जो फिल्मों में काम करने से पहले 7 साल तक देश की सेवा कर चुके हैं।

मोहम्मद अली शाह (Mohommed Ali Shah)

Major Mohommed Ali Shah

आर्मी में कलाकार आर्मी में मेजर रह चुके हैं। उन्होंने भी लंबे समय तक देश की सेवा की है।

New WAP

आनंद बख्शी (Anand Bakshi)

Poet Anand Bakshi

बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े मशहूर संगीतकार आनंद बक्शी का नाम तो आपने सुना ही होगा। वे खूब इंडस्ट्री में आने से पहले आर्मी में रह चुके हैं।

बिक्रमजीत कंवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal)

Major BIkranjeet Kanwarpal

अपने अब तक के करियर में कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके बिक्रमजीत आर्मी में रहते हुए देश की सेवा करते हुए है। उन्होंने आर्मी में रहते हुए मेजा के बड़े पद को संभाला आर्मी से रिटायर होने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की ओर अपना रुख किया।

google news follow button