विदेशी धरती पर छाए गोल्डन बॉय Neeraj Chopra, दोहा डायमंड लीग का खिताब किया अपने नाम

Follow Us
Share on

Neeraj Chopra wins Doha Diamond League: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। बता दें कि उन्होंने दोहा डायमंड लीग में खिताब जीतते हुए एक बार फिर विदेशी धरती पर देश को गौरवान्वित कर दिया है। उनकी इस उपलब्धि के बाद एक बार फिर देश उन्हें दिल से बधाइयां दे रहा है।

New WAP

बता दें कि जब से गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ओलंपिक में पदक जीते हैं। इसके बाद से ही उन्हें देश का एक सुपर हीरो माना जाता है। नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतने के बाद से ही लगातार देश का नाम गौरवान्वित करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में हाल ही में दोहा डायमंड लीग उन्होंने अपने नाम करते हुए एक बार फिर भारत का जलवा विदेश में दिखे दिया है।

नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि के बाद अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट करते हुए उन्हें बधाइयां दी है और उन्हें एक सच्चा चैंपियन बताया है। जानकारी के लिए बता दें कि गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने 88.67 मीटर भाला थ्रो करने के साथ ही यह खिताब अपने नाम कर लिया है इतना ही नहीं उन्होंने एंडरसन पीटर्स से हार का बदला भी ले लिया है।

New WAP

खिलाड़ी की इस उपलब्धि के बाद अब उन्हें लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयां मिल रही है यह पहली बार नहीं है। नीरज चोपड़ा देश को कई बार गौरवान्वित कर चुके हैं। नीरज चोपड़ा आज काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुके हैं। गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद से ही लगातार नीरज चोपड़ा ने अपने खेल का उम्दा प्रदर्शन दिखाया है।


Share on