Ganesh Chaturthi 2022: ‘गजराज’ ने की भगवान गणेश की आराधना सूंड से पहनाई माला, लोग बोले- ‘भक्त हो तो ऐसा’, देखें सुंदर वीडियो

Follow Us
Share on

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी के अवसर पर दुनिया भर में भक्तों ने भगवान गणेश की आराधना करने के साथ ही पंडालों में बप्पा को विराजमान किया। बप्पा को लेकर लोगों के दिलों में बड़ी आस्था रहती है। जिसके चलते सभी अपने घर से लेकर गली मोहल्ले में बप्पा को विराजमान करते हैं। उनकी 11 दिनों तक आराधना करते हैं उसके बाद विधिवत उनका विसर्जन कर देते हैं।

New WAP

Elephant worship to lord ganeshलेकिन अब गणेश चतुर्थी के बाद सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई सुंदर वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं। जिसमें अद्भुत नजारे देखने को मिल रहे हैं हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि गजराज भगवान गणेश को अपनी सूंड की सहायता से माला पहना था हुआ नजर आ रहा है।

हालांकि इस दौरान गजराज पर एक व्यक्ति भी दिखाई दे रहा है। लेकिन यह अद्भुत नजारा लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। यही कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चाओं में है। इस वीडियो को giedde नाम के इंस्टाग्राम यूजर द्वारा साझा किया गया है जो कि काफी जगह चर्चाओं में बता दें कि वीडियो में देखा जा सकता है कि काफी ज्यादा लोग नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GiDDa CoMpAnY (@giedde)

लेकिन इस बीच अचानक गजानंद वहां पर पहुंचते हैं उनकी सून में गेंदे के फूल की बड़ी सी माला रहती है जिसे वह भगवान गणेश को पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो पर लोगों ने काफी कमेंट किए हैं और बप्पा मोरिया के जमकर नारे लगाए है। आपको बता दें कि देश के अलग-अलग क्षेत्रों से कई ऐसी शानदार वीडियो सामने आ रही है जिन लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

New WAP


Share on