ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शेन वार्न ने हाल ही में 52 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। बता दें कि उनके दुख से पूरी टीम अभी पूरी तरह से भरी ही नहीं थी कि अब एक और बुरी खबर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से निकलकर सामने आई है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू सायमंड का 46 साल की उम्र में निधन हो गया है।

खबरों की माने तो देर रात Andrew Symonds की कार का एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर को गंभीर चोटें आई थी। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन उनकी चोट इतनी ज्यादा गंभीर थी कि खिलाड़ी को बचाया नहीं जा सका। उनके निधन की खबर मिलने के बाद से ही एक बार फिर खेल-जगत शोक में डूब चुका है।
अब उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा क्वींसलैंड के टाउन्सविले के समीप हुआ इस हादसे में एंड्रयू सायमंड्स काफी ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए थे वहीं उन्हें फौरन उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।
बता दें कि पुलिस इस हादसे से जुड़ी हर एक मामले की बारीकी से जांच कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले हीऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शेन वार्न का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनके निधन पर दुनिया भर से लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी वहीं अब एंड्रयू सायमंड्स के अचानक हुए निधन ने सभी को बड़ा झटका दिया है।