Deposit Scheme for New Born : नवजात के जन्म पर ही सरकार कराएगी 10,800 रुपए की FD, बच्चे के 18 साल के होने पर मिलेगा पैसा

Follow Us
Share on

Deposit Scheme for New Born : नए बच्चों के जन्म होने पर अब सरकार 10800 की FD जमा करेगी। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने एक नई योजना की घोषणा किया है जिसके अंतर्गत सरकार ने नवजात शिशु के नाम पर 10800 की फिक्स्ड डिपॉजिट करने की जानकारी दिया है।

New WAP

FD का मतलब फिक्स्ड डिपॉजिट होता है, बता दे कि यह बैंक को और गैर बैंकिंग वृत्तीय संस्थाओं को पेश किया जाने वाला एक प्रकार का निवेश है जो आपको पहले से तय ब्याज दर पर एक निश्चित पीरियड के लिए एक मुस्त पैसा निवेश करने की इजाजत देता है।

बच्चों के 18 साल के होने पर निकल सकते हैं पैसे

सोरेंग जिले में एक जन भरोसा आंदोलन को संबोधित करते हुए सिक्किम शिशु समृद्धि योजना (Shishu Samriddhi Yojana) (Deposit Scheme for New Born) की मुख्यमंत्री ने घोषणा की। उन्होंने कहा कि FD तब मेच्योर होगी जब बच्चा 18 साल का हो जाएगा और जब बच्चा 18 साल का हो जाएगा तो पैसा निकाल सकते हैं।

2011 के जनगणना के अनुसार हिमालय राज्य की आबादी देश में सबसे कम 6. 10 लाख है। तमांग की सरकार बढ़ती आबादी की चिताओं को दूर करने के लिए दंपतियों को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने के दिशा में एक कदम उठाइ है। इस योजनाओं के अंतर्गत दो या तीन बच्चों वाले सरकारी कर्मचारियों को अतिरिक्त वेतन बढ़ोतरी महिला सरकारी कर्मचारियों के लिए 1 साल की मैटरनिटी लीव और नॉन वर्किंग मदर के लिए ग्रांट स्कीम शामिल है।

New WAP

Also Read : अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए खड़ा किया अरबो का साम्राज्य, 21000 हजार से शुरू हुई कंपनी की संख्या पहुंची 29 तक

25000 कर्मचारी होंगे नियमित

तमांग ने पिछले साल कहा था कि सिक्किम के स्थानीय मूल आबादी के बीच प्रजनन दर गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है। सोरेंगे में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि सर्विस में 4 साल पूरे कर चुके लगभग 25000 अस्थाई सरकारी कर्मचारियों को 29 फरवरी को रंगपो में नियमित करने के लिए मेमोरेंडम मिलेगा। इसके साथ ही राज्य कर्मचारियों को नियमित करने और पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मंजूरी दे दी गई थी।


Share on