31.1 C
New Delhi
Monday, May 29, 2023
spot_img

264KM पैदल चलकर साउथ सुपरस्टार राम चरण से मिलने पहुंचा फैन, धान की फसल से बनाई एक्टर की फोटो

फिल्मी कलाकारों के प्रति लोगों की दीवानगी हमेशा ही देखने में आती है बहुत से लोग तो इतने ज्यादा कलाकारों के दीवाने होते हैं कि उनकी पूजा तक करते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें साउथ सुपरस्टार रामचरण के एक फैन ने 264 किलो मीटर लंबा सफर पैदल चल करते करते हुए उनसे मुलाकात की है।

New WAP

ramcharan fan from 264 km

इतना ही नहीं इस व्यक्ति ने अपने सुपरस्टार के लिए चावल के छिलकों से उनकी तस्वीर भी बनाई है और उन्हें भेंट की है। अपने प्रति फैन की दीवानगी को देखकर रामचरण भी इतने ज्यादा चौक गए कि उन्होंने भी बिना देर किए अपने इस फैन से मुलाकात की विष को पूरा किया। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।

अपने चहिते कलाकार से मिलने के बाद राम चरण के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान देखी जा सकती है। फैन ने जो चावल से कलाकार की कलाकृति बनाई है उसको भी उन्होंने कहा कि ज्यादा पसंद किया है। बता दें कि कलाकार का यह फैन का नाम जयराज नाम का एक उत्साही प्रशंसक गोरलाखान डोड्डी, गडवाल जिसने ना केवल 264 किलोमीटर का सफर तय किया बल्कि अपनी कला भी अभिनेता के सामने पेश की है।

New WAP

रामचरण की बात की जाए तो हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म आर आर आर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है आज भी लोगों को या फिल्म काफी ज्यादा पसंद आ रही है फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर दिया है साउथ सुपरस्टार रामचरण के साथ फिल्मों में एनटीआर अजय देवगन और आलिया भट्ट भी नजर आई है।

DeepMeena
DeepMeena
मीडिया क्षेत्र में 5 सालों का अनुभव प्राप्त है। शुरुआती दौर में नवभारत न्यूज़ पेपर और लोकस्वामी न्यूज़ पेपर में कार्य किया। यहां से कंटेंट का नॉलेज लेने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कुछ समय तक रिपोर्टिंग की। रिपोर्टिंग का नॉलेज लेने के बाद खबर मध्यप्रदेश और घमासान डॉट कॉम में कंटेंट राइटिंग का काम किया। वहीं विगत 3 वर्षों से निरंतर viralsandesh.com के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूं, जिसमें वायरल खबरें, लेटेस्ट खबरें, बॉलीवुड खबरें, स्पोर्ट्स खबरें, ऑटोमोबाइल खबरें, टेक्निकल खबरें आदि खबरों पर लिखने का कार्य कर रहा हूं

Related Articles

Stay Connected

340,719FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow

Latest Articles