मशहूर कॉमेडियन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से घर-घर में पहचान बनाने वाली दिशा वकानी जो निरंतर कई सालों से शो में दयाबेन का किरदार निभाती हुई आ रही थी। अचानक उन्होंने अपनी डिलीवरी के चलते साल 2017 में इस शो को छोड दिया था। इसके बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि दिशा वकानी दोबारा शो का हिस्सा बनेंगी।

लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और आज भी शो के मेकर्स और उनके चाहने वाले उनकी वापसी को लेकर उम्मीद लगाए बैठे हैं। इतना ही नहीं हाल ही में दिशा वकानी को लेकर एक और खबर सामने आई थी कि उन्होंने एक बेबी बॉय को जन्म दिया है। यह खबर सुनकर उनके चाहने वाले काफी ज्यादा खुश हो गए थे। उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं दे रहे हैं।

तारक मेहता शो के मेकर्स और उनके चाहने वाले एक बात को लेकर काफी ज्यादा कंफ्यूज है कि 4 साल की हो चुकी उनकी बच्ची को आज तक किसी ने नहीं देखा है। दिशा वकानी ने अभी तक अपनी बच्ची को डीएमआर वाले से दूर ही रखा है। लेकिन ऐसा क्यों? बता दें कि आज तक 4 सालों में दिशा वकानी की बेटी का नाम पर कोई नहीं जान पाया और ना ही वह खुश हो सर मिल गया पर सभी अपनी बच्ची से जुड़ी जानकारी साझा करती है।

अब शो के मेकर्स कह चुके हैं कि वे एक बार फिर से दयाबेन को सबके सामने लेकर आएंगे। हालांकि देखने वाली बात है कि इस किरदार में दिशा वकानी दिखेगी या फिर और कोई। लेकिन जब से दयाबेन को लेकर खबर सामने आई है। उनके फैंस उन्हें एक बार फिर इस स्क्रीन पर देखने के लिए काफी ज्यादा बेताब नजर आ रहे हैं। लेकिन अभी तक दिशा वकानी की तरफ से अपने किरदार को लेकर और अपनी वापसी को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई हैं।