Meaning of i in iPhone : क्या आप जानते हैं क्या होता है iPhone, iPad में i का मतलब, 99% लोगों को नहीं पता होगा जवाब

Follow Us
Share on

Meaning of i in iPhone : iPhone एक बहुत बड़ी कंपनी है और करोड़ों लोग आईफोन खरीदना पसंद करते हैं। जब भी कभी आईफोन पर ऑफर चलता है तो लोग खरीदने के लिए भीड़ लगा देते हैं। एप्पल के प्रोडक्ट्स बड़े पैमाने पर बिकते हैं और लोग इसे खूब पसंद भी करते हैं।

New WAP

एप्पल iPhone के अलावा और भी कई प्रॉडक्ट्स बेचती है। एप्पल के सभी प्रोडक्ट्स को लोग बड़े पैमाने पर पसंद करते हैं और इसमें तमाम तरह की खूबियां होती है।लेकिन लोगों के दिमाग में हमेशा यह बात आती है कि आईफोन में जो आई होता है उसका क्या मतलब है

आसान शब्दों में Meaning of i in iPhone

1998 में एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स ने एक कंप्यूटर iMac की घोषणा किया था और उन्होंने जानकारी दिया था कि iMac में i का मतलब इंटरनेट होता है। इंटरनेट एक नया और उभरती हुई टेक्नोलॉजी थी और एप्पल जाता था कि नहीं कंप्यूटर को इंटरनेट के साथ इंटीग्रेटेड किया जाए।

यह भी पढ़ें : Pak टिकटॉक स्टार का प्राइवेट वीडियो लीक, वीडियो देख लोग बोले- यह तो इतनी….

New WAP

i का मतलब केवल इंटरनेट ही नहीं होता बल्कि Apple के अन्य प्रोडक्ट्स में “i” का मतलब व्यक्तिगत सीखना सूचना और प्रेरणा है।

स्टीव जॉब्स ने बताया था “i” का मतलब

पब्लिकेशन ने कॉपरेटिव के एक प्राइवेट वकील पॉलिश चौक के हवाले से कहा कि, स्टीव जॉब ने कहा कि आई का मतलब इंटरनेट इंडिविजुअल इंस्ट्रक्टर इन्फॉर्म और इंस्पायर करना है। व्यक्तिगत रूप से आई लोगों को इंस्पायर करती है और लोगों को शिक्षा देती है।


Share on