Convert Old TV to Smart TV : घर में पड़ी पुरानी टीवी भी बन जाएगी रंगीन Smart TV, खर्चा भी आएगा बेहद कम, जानिए कैसे

Follow Us
Share on

Convert Old TV to Smart TV : पहले के समय में लोग पुरानी टीवी देखते थे और अपने पसंदीदा कंटेंट देखने के लिए उन्हें काफी लंबे समय तक इंतजार भी करना पड़ता था। उन्हें केवल या डीटीएच का कनेक्शन भी लेना पड़ता था। अब आप अपनी पसंदीदा स्ट्रीमिंग एप से टीवी स्क्रीन पर जब चाहे तभी अपने पसंदीदा शो और वेब सीरीज को आसानी से देख सकते हैं।

New WAP

इस आसान तरीके से Convert Old TV to Smart TV

आप आसानी से अपने पुराने टीवी को अब स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं। आपको बता दे कि पुराने और किसी भी डिस्प्ले को स्मार्ट टीवी में बदलने के लिए आपको स्ट्रीमिंग स्टार्ट स्टिक से मदद आसानी से मिलेगी। बता दे कि आप इस स्टिक को पुराने टीवी के इनपुट पोर्ट में प्लगइन करते ही उसे स्मार्ट टीवी के फीचर्स देने लगेंगे।

आप वाई-फाई से भी कंटेंट सरिता देख सकते हैं। अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रही है इसमें लोकप्रिय स्ट्रीमिंग डिवाइस fire tv strick आप बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं। आप दुकान से इसे खरीदेंगे तो ज्यादा पैसा लगेगा लेकिन इस तरह आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं।

ऐसे स्मार्ट टीवी बन जाएगा आपकी पुरानी टीवी

Fire TV Stick को आप पुराने टीवी या मॉनिटर को HDMI पोर्ट में प्लगइन कर सकते हैं और ऑन करते ही स्मार्ट टीवी का सेटअप विकल्प आपको मिल जाएगा। अगर आपके पास HDMI पोर्ट नहीं होगा तो भी आपको कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। आप ऑनलाइन मिल रहा है कन्वर्टर्स और केवल की मदद से HDMI पोर्ट को अपनी टीवी का हिस्सा आसानी से बना देंगे और उसके बाद स्मार्ट स्टिक प्लगइन करके पसंदीदा स्ट्रीमिंग एप्स का कंटेंट भी देख पाएंगे।

New WAP

आपको डिस्काउंट पर मिल जाएगा Fire TV Stick

अमेजॉन पर सेल के अंतर्गत आपको fire tv stick वेरिएंट मात्र 1799 में मिल जाएगा इसके साथ ही इसमें अलेक्सा वॉइस रिमोट लाइट भी मिल जाएगा। आप इसकी मदद से एचडी क्वालिटी में कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं और साथ ही चुनिंदा ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए रिमोट में डेडीकेटेड बटन भी आपको मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें : आधे से भी कम कीमत में घर ले जाएं शानदार Smart TV, सेल में 75% तक सस्ते मिल रहे हैं 65″ के टीवी

आपको वॉइस कंट्रोल के लिए या फिर पावर ऑन या ऑफ करने के लिए टीवी रिमोट की मदद भी लेनी पड़ेगी। बता देगी टीवी कंट्रोल्स और वॉल्यूम कम या ज्यादा करने का विकल्प भी आपको इसी स्टिक से मिलेगी। आप अगर इसे खरीद लेंगे तो आसानी से अपने टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं।


Share on