BSNL Cheapest Plan : BSNL लेकर आया है अब तक का सबसे सस्ता प्लान, रोजाना 3 रुपये खर्च करने पर मिलेगी 35 दिनों की वैलिडिटी

Follow Us
Share on

BSNL Cheapest Plan : भारत संचार निगम का सिम आज भी बड़े पैमाने पर लोग इस्तेमाल करते हैं। आप अगर भारत संचार निगम का सिम रखते हैं और इसको लंबे समय तक एक्टिव रखना चाहते हैं तो आज हम आपको एक सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले हैं। यह 107 रुपए का प्रीपेड प्लान है जिसमें 35 दिनों तक की वैलिडिटी मिलती है।

New WAP

BSNL Cheapest Plan ₹107 वाला रिचार्ज

बीएसएनएल के 107 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 35 दिनों तक की होती है और इस प्लान में ग्राहक को 3 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है कि यह बीएसएनल का सबसे सस्ता प्लान है।डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घट जाती है और 40kbps तक हो जाती है।

BSNL cheapest plan

इस प्लान में आपको 1 महीने से ज्यादा की वैलिडिटी मिलेगी। बीएसएनएल के तरफ से इस प्लान में 200 मिनट की फ्री वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है इसके साथ ही 35 दिनों तक बीएसएनएल ट्यून्स की सुविधा मिलती है।

बीएसएनल प्लान का 1 दिन का खर्च लगेगा मात्र ₹3

बीएसएनएल के ₹107 वाले प्लान का 1 दिन का खर्च ₹3 आता है। जो लोग कम खर्चे में सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं वह इस प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में 200 मिनट की कॉलिंग फ्री मिलती है और यह प्लान आपकी सिम को 35 दिनों तक एक्टिव रखने में मदद करेगा। ऐसे ही प्लान को Jio में खरीदने पर आपको 155 रुपये का भुगतान करना होगा।

New WAP

यह भी पढ़ें : लोहे से भी ज्यादा मजबूत है यह स्मार्टफोन, हवाई जहाज से निचे गिरा लेकिन नहीं पड़ा बॉडी पर कोई भी फर्क

आप अगर कोई सस्ता प्लान खोज रहे हैं और आपको ज्यादा डाटा की जरूरत नहीं है तो यह प्लान आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण और खास हो सकता है। यह बीएसएनल का बेहद सस्ता प्लान है।


Share on