बॉलीवुड इंडस्ट्री के बहुत से चर्चित कलाकार आज फिल्मी दुनिया से पूरी तरह से दूर हो चुके हैं। एक समय अपनी अदाकारी का बड़े पर्दे पर खूब जलवा बिखेरने वाले कलाकार देखते ही देखते इंडस्ट्री से बाहर हो गए। आज इस आर्टिकल में एक ऐसे ही कलाकार के बारे में बात करने जा रहे हैं। जिन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया।

इस दौरान उन्होंने दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर की लेकिन इसके बाद भी अपने फिल्मी करियर को ज्यादा लंबा नहीं चला सके। दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार फरदीन खान की जो आज अपना 48 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। तो चलो उनके जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ बातें आपके साथ साझा करता है।
फरदीन खान वैसे तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में रहते हुए कई फिल्मों में काम किया लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी उनकी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पर्दे पर बुरी तरह से पीट गई। जिसकी वजह से बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी अपनी अदाकारी का ज्यादा जलवा नहीं भी खेल सके और एक शानदार कलाकार होने के बावजूद भी बहुत जल्द ही उनका करियर फिल्मी दुनिया से खत्म हो गया।
फिदा (Fida)

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और शाहिद कपूर के साथ शानदार नेगेटिव रोल निभाने वाले फरदीन खान कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर सकी थी।
जानशीन (Janasheen)

फरदीन खान की फिल्म जानशीन अपने शानदार गानों के लिए आज भी पहचानी जाती है लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कमाल नहीं कर सकी इस फिल्म में सेलिना जेटली भी मुख्य भूमिका में थी।
खुशी (Khushi)

अभिनेत्री करीना कपूर के साथ इस फिल्म में फरदीन खान मुख्य भूमिका में थे। लेकिन इसके बाद भी वे इस फिल्म को हिट साबित करने में सफल नहीं रहे यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई।
जय वीरू (Jai Veeru)

फरदीन खान की फ्लॉप फिल्मों में जय वीरू का भी नाम शामिल है इस फिल्म में उनके साथ कुणाल खेमू भी दिखाई दिए थे। दोनों दमदार कलाकार की जोड़ी भी इस फिल्म को बड़े पर्दे पर फिर साबित नहीं कर सकी।