बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बनने के साथ ही अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ में नजर आने वाले हैं। बता दें कि यह वही फिल्म है जिसके दौरान दोनों कलाकार एक दूसरे के काफी ज्यादा नजदीक आए थे। शादी के बाद दोनों कलाकार किया फिल्म रिलीज होने वाली है। लेकिन फिल्म रिलीज से पहले और शादी की खबरों के बीच फिल्म ब्रह्मास्त्र का गाना रिलीज कर दिया गया है जो कि दोनों कलाकार को शादी से पहले बड़ा तोहफा है।

अयान मुखर्जी ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का शादी का बड़ा उपहार पहले ही दे दिया है बता दें कि दोनों की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र का गाना ‘केसरिया तेरा इश्क’ को रिलीज कर दिया है। गाना रिलीज होने के बाद से ही काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं इस गाने को रिलीज करने के साथ ही अयान मुखर्जी ने दोनों कलाकारों का अपने आने वाले सफर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।

बता दें कि शादी से पहले गाना रिलीज करते ही अयान मुखर्जी ने दोनों कलाकारों के लिए ढेर सारी प्यार भरी बातें भी लिखी है। उन्होंने दोनों को अपना बहुत करीबी और अच्छा दोस्त बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने दोनों को अपने जिंदगी के आने वाले सबसे अच्छे सफर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। साथ ही उन्होंने दिल की बात करते हुए कहा कि दोनों ने फिल्म के लिए खूब मेहनत की है।

उन्होंने आगे कहा कि वे इस गाने के साथ दोनों के लिए एक तोफा भेज रहे हैं। दोनों कलाकार फिल्म ब्रह्मास्त्र के साथ पहली बार स्क्रीन पर भी नजर आने वाले हैं। बड़ी बात यह है कि यह फिल्म उस समय रिलीज होने वाली है जब दोनों कलाकार सात जन्मों के लिए एक दूसरे के होने वाले हैं। बता दें कि साल 2018 के दौरान ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के समय ही दोनों के बीच में मुलाकात हुई थी। इसके बाद से ही दोनों एक दूसरे को डेट कर दिया रहे हैं।