World Cup से पहले इस दिग्गज का मैदान पर कोहराम, ठोक दिए 14 गेंद पर 64 रन

Follow Us
Share on

Jos Buttler, RR vs SRH: रविवार को आईपीएल में दो मुकाबले खेले गए पहला मुकाबला गुजरात और लखनऊ के बीच खेला गया, जिसमें पहली बार आईपीएल के इतिहास में दो सगे भाई आमने-सामने हुए हालांकि इस मुकाबले को बेहद ही आसानी से गुजरात ने अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में लखनऊ को 56 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

New WAP

इतना ही नहीं दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला गया, जहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने काफी शानदार शुरुआत करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 214 रन का लक्ष्य सनराइजर्स हैदराबाद के सामने रखा।

इस दौरान इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर और कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) काफी शानदार फॉर्म में नजर आए उन्होंने ताबड़तोड़ 95 रन की पारी खेली लेकिन इस दौरान उन्होंने केवल 14 गेंद पर 64 रन बाउंड्री मारते हुए ही बटोर लिए उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए।

हालांकि बटलर (Jos Buttler) शतक बनाने से चूक गए और भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए लेकिन जिस तरह से वर्ल्ड कप से पहले उनकी बल्लेबाजी सुधरती जा रही है यह दूसरी टीमों के लिए काफी ज्यादा घातक साबित हो सकते हैं। जोश बटलर काफी तेजी से रन बनाने वाले खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। इतना विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद भी राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा। आखिरी गेंद पर 4 रन की जरूरत थी और बल्लेबाज ने छक्का मार दिया।

New WAP


Share on