21 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी ने IPL में बनाया महारिकॉर्ड, दिग्गजों को छोड़ा पीछे

Follow Us
Share on

Yashasvi Jaiswal 2nd Fastest To Complete 1000 Runs In IPL: 31 मार्च से IPL के 16 सत्र की शुरुआत हो गई है, जिसमें अब तक 52 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सभी टीमों के तरफ से ट्रॉफी को जीतने के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। रविवार को भी दो काफी शानदार मुकाबले देखने को मिले। इस बार IPL में कई युवा खिलाड़ी अपने हुनर से लोगों का दिल जीत रहे हैं।

New WAP

अब तक खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करने आने वाले 21 साल के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने IPL में सभी को काफी ज्यादा प्रभावित किया है। मैच की शुरुआत से ही यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) का अटैक गेंदबाजों पर देखने को मिलता है।

यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने सभी का दिल जीतने के साथ ही आईपीएल में एक और महारिकॉर्ड बना दिया है और इस रिकॉर्ड के साथ उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि सबसे तेजी से IPL में 1000 रन बनाने वाले यशस्वी जयसवाल दूसरे युवा खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने 21 साल और 130 दिन की उम्र में ये बड़ा कारनामा कर दिया है।

इतना ही नहीं यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) से पहले इस कारनामे को ऋषभ पंत ने किया था। उन्होंने 20 साल, 218 दिन की उम्र में आईपीएल में 1000 रन बनाए थे। लेकिन अब दूसरे पायदान पर यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) का नाम दर्ज हो गया है। यशस्वी काफी शानदार बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं, हालांकि रविवार को उनकी टीम को हैदराबाद के हातों हार का सामना करना पड़ा है।

New WAP


Share on