Auto Driver Viral Photo : देश में चर्चा का विषय बना बेंगलुरु का यह ऑटो ड्राइवर, अनोखे तरीके से यात्रियों से किराया लेकर बना हीरो

Follow Us
Share on

Auto Driver Viral Photo : बेंगलुरु शहर को तकनीकों का शहर कहा जाता है और यहां के कई तरह की चीजें काफी चर्चा में बनी रहती है। बेंगलुरु शहर का ट्रैफिक जाम और इस शहर की तकनीक को लेकर अक्सर चर्चे होते रहते हैं। इस आईटी कैपिटल ऑफ़ इंडिया या फिर सिलिकॉन वैली ऑफ़ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर अमीर हो या गरीब या कोई ज्यादा पढ़ा लिखा हो हर किसी के पास टेक से जुड़ा ज्ञान जरूर रहता है और इसी के जरिए यहां के लोग अपना गुजारा कर लेते हैं।

New WAP

आजकल बेंगलुरु शहर का एक ऑटो चालक चर्चा में बना हुआ है। एक वीडियो वायरल हो रही है जहां यहां के ऑटो चालक ने पेमेंट लेने का एक अलग ही तरीका खोजा है।इसके बारे में आम आदमी जल्दी सो भी नहीं सकता।

चालक के घड़ी में ही लगा था QR code

सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म X पर एक लड़की ने हाल ही में एक फोटो पोस्ट की है जो की तेजी से वायरल हो रही है। यह फोटो बेंगलुरु के एक ऑटो चालक की है। लड़की ने लिखा है कि -आज मुझे एक नम्मा यात्री ऐप पर टोनी स्टार्क मिल गया। मैंने अपने ऑटो ड्राइवर से कर कोड के बारे में पूछा तो उसे शख्स ने अपना हाथ घुमाया और उसकी घड़ी मेरी ओर कर दी। घड़ी में स्क्रीन सेवर qr-code था इतना स्वैग….

बता दे कि नम्मा यात्री एक ऐप है जिसे ऑटो रिक्शा ड्राइवर यूनियन के द्वारा बनाया गया है। यहां से आप ऑटो बुक कर सकते हैं। लड़की ने इसी ऐप से ऑटो बुक किया और जब पैसे देने के लिए कर कोड मांगा तो ऑटो चालक ने अपना घड़ी दिखा दिया। इस फोटो में आप देख सकते हैं कि कैसे ऑटो चालक अपने घड़ी से पैसे लेने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करने को बोल रहा है।

New WAP

यह भी पढ़ें : जानिए देश के सबसे लंबे नाम वाले रेलवे स्टेशन के बारे में, नाम में आते है अंग्रेजी वर्णमाला से ज्यादा शब्द

तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर

इस पोस्ट पर 3 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट करके भी अपनी प्रतिक्रिया दी। कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा केवल बेंगलुरु में ही हो सकता है वहीं कुछ लोग का कहना है कि यहां अनुभव बहुत अच्छा रहा। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि महिला एक हाथ से स्कैन कर रही है और दूसरे हाथ से फोटो खींच रही है।


Share on