स्मिथ-वार्नर के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को टी-20 सीरीज में रौंदा, सीरीज की अपने नाम

Follow Us
Share on

पहले मैच में नाबाद शतक ठोकने वाले वार्नर ने इस मैच में नाबाद अर्धशतक बनाया। उन्होंने मात्र 41 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से नाबाद 60 रन बनाए और लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने। वॉर्नर ने स्टीव-स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 117 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। पिंच खाता खोले बिना पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर लासिथ मलिंगा का शिकार बने लेकिन उसके बाद वॉर्नर स्मिथ ने गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। स्मिथ ने 36 गेंदों में नाबाद 53 रन में छह चौके लगाए। इससे पहले श्रीलंका की पारी में बिली स्टैनलेक, पेंट कमिंस, एस्टन एगर और एडम जंपा ने दो-दो विकेट लेकर मेहमान टीम की पारी को 117 रन पर समेट दिया।

New WAP

117 रन ही बना सकी श्रीलंका की टीम

दोनों दिग्गजों ने लगाए नाबाद अर्धशतक, दूसरा मुकाबला 9 विकेट से जीता कंगारुओं ने। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर के नाबाद 60 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 मुकाबले में बुधवार को 9 विकेट से पीट कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 19 ओवर मैं 117 रन पर ढेर करने के बाद 13 ओवर में 1 विकेट पर 118 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। वॉर्नर का अर्थ शतक पूरा होने पर स्मिथ ने उन्हें दी बधाई।


Share on