इतनी छोटी उम्र में ‘मिर्जापुर’ की गोलू गुप्ता ने खरीदी आलीशान mercedes-benz e-class कार, कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश

Photo of author

By DeepMeena

ओटीटी प्लेटफॉर्म की वेब सीरीज मिर्ज़ापुर तो आपने देखी ही होगी इस वेब सीरीज में लोगों को काफी ज्यादा ही इंप्रेस किया है। मिर्जापुर के अब तक 2 पार्ट लोगों को देखने को मिल चुके हैं वहीं अब जल्द ही तीसरे की भी तैयारी शुरू हो चुकी है। क्राइम और थ्रिलर से भरी इस वेब सीरीज में आपको एक से बढ़कर एक चुनिंदा कलाकार देखने को मिले जिनमें पंकज त्रिपाठी का नाम भी शामिल है।

New WAP

Shweta Tripathi Sharma mercedes-benz e-class 220d 1

मिर्जापुर वेब सीरीज अपनी स्टोरी के साथ ही अपने शानदार डायलॉग के लिए भी लोगों के बीच में काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय रही है। अब हाल ही में मिर्जापुर में गोलू गुप्ता का किरदार निभाने वाली अदाकारा श्वेता त्रिपाठी ने मर्सिडीज ई-क्लास एक्सक्लूसिव ई 220डी कार को खरीदा है। कार के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

Shweta Tripathi Sharma mercedes-benz e-class 220d 2

अब अदाकारा श्वेता त्रिपाठी के साथ उनकी इस चमचमाती कार की बहुत सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। खबरों की मानें तो इस कार की कीमत तकरीबन 80 लाख रुपए है। गोलू गुप्ता ने बहुत छोटी उम्र में ही बड़ी सफलता मिर्जापुर वेब सीरीज से लोगों के बीच में बना ली है। अपनी बड़ी उपलब्धि के बाद गोलू गुप्ता काफी ज्यादा खुश नजर आ रही है और अपनी कार के साथ पोज देती हुई दिखाई दी।

Shweta Tripathi Sharma mercedes-benz e-class 220d 3

श्वेता त्रिपाठी वेब सीरीज के अलावा फिल्मों में भी अपना अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी है। लेकिन मिर्जापुर वेब सीरीज में उनकी किस्मत को रातों-रात चमका दिया। गोलू गुप्ता के किरदार से उन्हें लोगों के बीच में बड़ी पहचान मिली। श्वेता त्रिपाठी अपनी अपकमिंग वेब सीरीज मिर्जापुर 3 और ‘ये काली काली आंखें 2’, ‘गॉन गेम 2’ में नजर आने वाली है।

New WAP

google news follow button