आज देश में दानी लोगों की भी कोई कमी नहीं हैबता दें कि बहुत से बड़े बड़े बिजनेसमैन ऐसे मौजूद हैं जो समय-समय पर गरीबों की मदद करते हुए नजर आते हैं। लेकिन इनमें आनंद महिंद्रा का नाम लिस्ट में पहले नंबर पर आता है। महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और वह हमेशा किसी ना किसी की मदद करते हुए नजर आते हैं।

बता दें कि वह हमेशा ही अपने टि्वटर अकाउंट से ऐसे लोगों को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं जो कुछ करने का जज्बा रखते हैं। लेकिन पैसे और संसाधन की कमी होने के चलते हुए बड़े स्थान पर नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में आनंद महिंद्रा की मदद करते हुए नजर आते हैं और अब तक में ऐसे कई लोगों की मदद कर चुके हैं। जो अपने जीवन में कुछ कर दिखाने का साहस रखते हैं।
आनंद महिंद्रा ने मदर्स डे के मौके पर ‘इडली अम्मा’ अम्मा को नया घर गिफ्ट करते हुए एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया हैं। इस बात की भी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से साझा की है जिसमें उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए बताया है कि उन्होंने अपना वादा पूरा करते हुए फेमस ‘इडली अम्मा’ को उपहार के रूप में नया घर दिया है। उनके इस कदम के बाद हर तरफ एक बार फिर उनकी काफी तारीख से हो रही है उन्हें दिल से भी बड़ा बताया है।
बता दें कि आनंद महिंद्रा द्वारा 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला को घर गिफ्ट किया है। वे फिलहाल ‘इडली अम्मा’ के नाम से मशहूर देश भर में काफी ज्यादा फेमस है। एम. कमलाथल तमिलनाडु के कोयम्बटूर की रहने वाली हैं। 85 साल की ‘इडली अम्मा’ इतनी ज्यादा उम्र में आज भी निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद लोगों को महज ₹1 में इडली खिलाती है। उनके साहस को देखकर आनंद महिंद्रा उनके मुरीद हो गए।
मजदूरों और जर्मन लोगों के प्रति अम्मा का प्यार देखकर आनंद महिंद्रा अपने आप को रोक नहीं पाए और उन्होंने उन्हें नया घर दे दिया यह उन्होंने पहले वादा किया था इतना ही नहीं नए घर देने के साथ ही उन्होंने उनकी टीम का भी काफी धन्यवाद किया है जिन्होंने समय पर यह काम पूरा किया क्योंकि मदर्स डे के मौके पर ही उन्हें ‘इडली अम्मा’ को यहां बड़ा तोहफा देना था।