बॉलीवुड इंडस्ट्री की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Nene) आजकल फिल्मों से कोसों दूर हो लेकिन आज भी अपनी खूबसूरती और शानदार डांसिंग से लोगों का दिल जीतती रहती है। अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में देने वाली माधुरी दीक्षित आज भी सबकी चहेती अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए उनके चाहने वाले काफी ज्यादा बेताब नजर आते हैं।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद से ही अभिनेत्री ने कई कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर की है। आज अभिनेत्री फिल्मों से दूर रहने के बाद भी लोगों की चहेती बनी हुई है। माधुरी दीक्षित अपने करियर में जितनी ज्यादा सफल रही है उतनी ही अपनी पर्सनल लाइफ में भी, बता दें कि उन्होंने श्रीराम माधव नेने (Shriram Madhav Nene) से शादी की है, और दो बच्चों की मां है। उनके बच्चे भी अपनी मां पर ही गए हैं।

अदाकारा अपने बच्चों की परवरिश को लेकर भी लोगों के बीच में काफी ज्यादा पसंद की जाती है। बता दें कि उनका बड़ा बेटा विदेश में रहकर कई बड़ी डिग्रियां हासिल कर चुका है। तो वहीं उनके छोटे बेटे ने कुछ समय पहले ही कैंसर पीड़ितों के लिए अपने बाल दान किए थे। जिसके बाद उनकी काफी चर्चाएं हुई थी और माधुरी दीक्षित की काफी तारीफ हुई थी। माधुरी दीक्षित अपने बच्चों की परवरिश को लेकर भी काफी फिक्र मंद नजर आती है।

यही कारण है कि वे अपने बेटे अरिन नेने को लेकर काफी ज्यादा चिंतित है वह अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका गए हैं। ऐसे में माधुरी दीक्षित को अपने बेटे की काफी ज्यादा चिंता हो रही है। उन्होंने कहा है कि किस तरह से उनका बेटा वहां हमसे दूर देश में रहकर पढ़ाई करेगा? यहां रहता तो वह उनकी परवरिश एक मां की तरह करती लेकिन विदेश में उन्हें सारे काम अपने अनुसार ही करना रहेगा वह विश्वविद्यालय में अपने दम पर रहेगा।

माधुरी दीक्षित अपने दोनों बेटों की परवरिश में बिल्कुल भी कमी नहीं छोड़ती हैं वह अपने बिजी शेड्यूल में भी समय निकाल कर अपने परिवार के साथ घुलती मिलती है और घर में वह अपने बच्चों की अच्छी तरह परवरिश करती है यही कारण है कि उनकी परवरिश को लेकर हमेशा जमकर तारीफ भी हुई है। उन्होंने अपने दोनों बेटों को काफी अच्छी परवरिश दी है उनके दोनों बेटों ने कई मौकों पर अपने माता-पिता का नाम भी गौरवान्वित किया है।

अभिनेत्री बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज कलाकार होने के बावजूद भी उनके दोनों बेटे फिलहाल लाइमलाइट से कोसों दूर रहना पसंद करते हैं और अपना पूरा फोकस अपनी पढ़ाई पर रखते है। जहां माधुरी दीक्षित के पति श्रीराम नेने एक जाने-माने डॉक्टर है दोनों ही पति पत्नी अपने बच्चों की परवरिश में बिल्कुल भी कमी नहीं छोड़ते, यही कारण है कि उनके बच्चों के दोस्त भी उनकी माँ माधुरी दीक्षित और उनके पिता की काफी तारीफ करते हैं।