Airtel vs Jio Postpaid : जिओ से फिर आगे निकला एयरटेल, लॉन्च किया जबरदस्त प्लान मिलेगा जिओ से ज्यादा OTT और डेटा

Follow Us
Share on

Airtel vs Jio Postpaid : रिलायंस जियो और एयरटेल आज के समय में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है। दोनों कंपनी अपने पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक धांसू प्रीपेड प्लान पेश की है। लेकिन आज हम आपको पोस्टपेड प्लान के बारे में बताएंगे। 599 कैसे प्लान में दोनों कंपनियां फ्री कॉलिंग और खूब सारा डाटा ऑफर कर रही है।

New WAP

Airtel vs Jio Postpaid में कौन बेहतर

OTT कि जहां तक बात है तो इस प्लान में एयरटेल जिओ से थोड़ा आगे निकल गया है। जिओ के प्लान में आपको जिओ टीवी और जिओ सिनेमा का एक्सेस मिलेगा लेकिन एयरटेल अपने यूजर्स को अमेजॉन प्राइम और डिजनी हॉटस्टार का फ्री एक्सेस दे रहा है। आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से….

जिओ लाया है 599 वाला पोस्टपेड प्लान

कंपनी का यह पोस्टपेड प्लान यूजर्स के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हो गया है। इस प्लान में इंटरनेट उसे करने के लिए अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। खास बात यह है कि एलिजिबल यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड 5G उत्तर का एक्सेस मिलेगा। यह प्लान देश भर में सभी नेटवर्क के लिए लिमिटेड कॉलिंग ऑफर करता है और इसमें आपको रोज 100 एसएमएस फ्री में मिलेंगे।

Also Read : हर महीने रिचार्ज से पाना चाहते है मुक्ति, सिर्फ 5 रुपये खर्चे में Jio-Airtel से करें अपनों से अनलिमिटेड बातें

New WAP

एयरटेल का 599 वाला प्लान

एयरटेल का यह प्लान एक रेगुलर और एक फैमिली एड ऑन सिम के साथ आता है। इसमें आपको इंटरनेट उसे करने के लिए 75 जीबी डाटा मिलेगा। ऐड ऑन कनेक्शन को प्लेन में 30 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसमें रोजाना 100 एसएमएस फ्री में मिलेगा और कंपनी 6 महीने तक के लिए अमेजॉन प्राइम का मेंबरशिप देती है।


Share on