बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा और फिल्म निर्माता महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। आलिया भट्ट रणबीर कपूर और उनके रिश्ते से जुड़ी जानकारियां लगातार मीडिया के माध्यम से सबके साथ में साझा करती रहती है। फिलहाल तो अभिनेत्री हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गंगूबाई को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में बनी हुई है। जिसने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाल दिखाया है।

बता दें कि दोनों कलाकार पिछले काफी समय से एक दूसरे को लगातार गेट करते आ रहे हैं इतना ही नहीं दोनों पार्टी फंक्शन और बाहर भी साथ में ही देखे जाते हैं, दोनों कलाकार एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं। इसका भी जिक्र कई बार मीडिया के सामने कर चुके हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी 2021 में होना था। लेकिन किसी कारणवश इसे टाल दिया गया था।

लेकिन हाल ही में मीडिया रिपोर्ट में यह हिंट मिली है कि दोनों कलाकार फिल्म ब्रह्मास्त्र के बाद शादी के बंधन में बनने वाले हैं। इतना ही नहीं आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू के दौरान यहां तक कह दिया था कि उन्होंने और उसे सपने में ही शादी कर ली है। इस बयान को सुनने के बाद उनके चाहने वाले काफी ज्यादा चौक गए थे। आलिया भट्ट हर समय रणवीर कपूर से जुड़ी जानकारियां साझा करती रहती है।

अभिनेत्री कलाकार के साथ काफी ज्यादा खुश महसूस करती है इस बात कोई भी कई बार कैमरे के सामने बोल चुकी है। मीडिया रिपोर्ट में दोनों कलाकारों की शादी को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे इतने ही नहीं यह तक कह दिया गया है कि अक्टूबर में दोनों शादी के बंधन में बनने वाले हैं लेकिन दोनों कलाकार की तरफ से अभी तक अपनी शादी को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया गया है। लेकिन शादी की खबर सामने आने के बाद से ही दोनों कलाकारों के चाहने वाले काफी खुश है।