34 साल बाद फिर भगवान राम और माता सीता बनेंगे Arun Govil और Deepika Chikhlia, इस धारावाहिक का होंगे हिस्सा

Follow Us
Share on

Arun Govil & Deepika Chikhlia: रामानंद सागर द्वारा रचित रामायण को तो आपने देखा ही होगा जिसमें भगवान राम और माता सीता के किरदार में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने खूब लोकप्रियता हासिल की है। दोनों को आज भी लोग भगवान के रूप में ही देखते हैं। अपने करियर में कई धारावाहिकों और फिल्मों में नजर आ चुके कलाकार ने भगवान राम और सीता के किरदार से काफी लोकप्रियता हासिल की है जो आज भी बरकरार है।

New WAP

arun govil & deepika chikhlia again 1

बता दें कि रामायण के बाद दोनों को एक साथ नहीं देखा गया है। लेकिन अब खबर आ रही हैं कि 34 साल बाद एक बार फिर दोनों कलाकार राम और सीता के किरदार में नजर आने वाले हैं। दरअसल, दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित रामलीला के दौरान अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया एक बार फिर से अपने फेमस रूप राम-सीता के किरदार में नजर आने वाले हैं। बता दें क्या खबर सामने आने के बाद से ही लोगों में रामलीला देखने को लेकर काफी उत्साह पैदा हो गया है।

arun govil & deepika chikhlia again 2

New WAP

वहीं विषय में श्री हनुमत धार्मिक रामलीला कमेटी के महामंत्री ललित गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि होने वाली रामलीला का आयोजन आने वाले महीने अक्टूबर में किया जाना है जिसमें रामायण में होने वाली हार्दिक प्रथा को काफी बारीकी से दर्शाया जाएगा इस दौरान ही दोनों कलाकार एक बार फिर राम सीता का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। यह मौका 34 साल बाद एक बार फिर देखने को मिलेगा।

arun govil & deepika chikhlia again 3

गौरतलब है कि साल 1987 में आई डीडी नेशनल पर रामायण दोनों ही कलाकारों को दुनिया भर में इतना ज्यादा पॉपुलर कर दिया कि दोनों की छवि आज भी भगवान के रूप में लोगों के दिलों में बनी हुई है। खबरों के अनुसार होने वाली है रामलीला काफी बड़े स्तर पर होने वाली है ऐसे में बड़ी संख्या में लोग इसे देखने के लिए आएंगे इस वजह से सारी तैयारियां काफी अच्छे से की जा रही है 3 फ्लोर का मंच बनाया जा रहा है जहां पर हर एक किरदार को काफी अच्छे से निभाया जाएगा।


Share on