AC During Rain : क्या बारिश में घर में AC चलाने से खराब हो सकता है कंप्रेसर, जानीए क्या है इसके पीछे की रोचक सच्चाई

Follow Us
Share on

AC During Rain : अब मौसम में करवट लेना शुरू कर दिया है और कई प्रदेश में बारिश की वजह से बुरा हाल है। वैसे तो मौसम में ठंडक बना है, लेकिन अभी के समय भी कई ऐसे लोग हैं जो 25-26 पर ऐसी चला रहे हैं ताकि कमरे की ह्यूमिडिटी को कम रखा जा सके।

New WAP

AC During Rain से नहीं होता है कोई नुकसान

कुछ लोग इस दौरान डरते हैं कि क्या इस समय में AC चलाना सही है। झमाझम बारिश में एयर कंडीशनर चलाया जा सकता है आप भी अगर ऐसे में कंफ्यूज है और समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या करना चाहिए क्या नहीं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में इसके बारे में बताएंगे…….

AC के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है बारिश

बारिश आपके एसी यूनिट के लिए हानिकारक नहीं है। दरअसल बारिश में रिसाव होता है और यह ऐसी पर अच्छा प्रभाव डालती है। थोड़ी सी बारिश ऐसी से कचरा के मलबे को हटाने में काफी मददगार साबित होती है। कई बार ऐसा होता है कि मलबे में कचरा फस जाता है और लोग परेशान होते हैं।

AC में फंसा कचरा बारिश की वजह से हो जाता है साफ 

गर्मी बरसात के दिनों में एयर कंडीशनर सिस्टम चालू करने से आपका घर ज्यादा आरामदायक हो जाता है। आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है कि तेज बारिश के वजह से आपका AC खराब होगा।

New WAP

Also Read: मार्केट में धमाकेदार एंट्री लेने वाला है नोकिआ का नया 5G Smartphone, जबरदस्त फीचर्स में जाएंगे धमाल, जाने लॉन्च डेट

जानकारों का कहना है कि अगर आप बारिश में ऐसी चलाते हैं तो इससे आपकी AC को फायदा होगा ना की नुकसान। इस समय बारिश के वजह से जो AC में कचरा फंसा हुआ होता है वह साफ हो जाता है। लेकिन बारिश के समय एसी का टेंपरेचर कम करके चलाना चाहिए।


Share on