Nokia New 5G Phone : नोकिया जल्दी भारतीय मार्केट में 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी की तरफ से नया 5G स्मार्टफोन का टीजर लांच कर दिया गया है। नोकिया के स्मार्टफोन को भारत में बेहद पसंद किया जाता है और यह स्मार्टफोन काफी विश्वसनीय होता है।
जानीए कब मार्केट में आ रहा है Nokia New 5G Phone
नोकिया अपने एक्स हैंडल से नए स्मार्टफोन का टीजर जारी किया है। कंपनी के तरफ से नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने को लेकर हिंट दिया गया है और साथ ही इसको कब लांच किया जाएगा इसको लेकर भी बताया गया है। हालांकि कंपनी ने अभी स्मार्टफोन से जुड़ी दूसरी जानकारियां साझा नहीं की है।
Mrunal is ready to move fast with the all new Nokia G42 5G, loaded with the best-in-class features like Snapdragon 480+ 5G, 11GB RAM, 3-day battery life, 50MP triple rear AI camera and so much more.
Stay tuned till 11AM tomorrow to know the price! pic.twitter.com/LcoKOd9UYl
— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) September 10, 2023
जबरदस्त फीचर्स के साथ लांच हुआ नोकिया का 5G स्मार्टफोन
नोकिया कैसे स्मार्टफोन को किन खूबियों के साथ लाया जा रहा है इसके बारे में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है ऐसे में फोन को एक लाइन टीज के साथ दिखाया गया है और लिखा गया है कि, ARE you ready to experience SPEED।
Nokia के इस अपकमिंग 5G स्मार्टफोन को लेकर पहले से किसी भी तरह का रिपोर्ट सामने नहीं आया है। कुछ लोगों का कहना है कि यह स्मार्टफोन इस बार जबरदस्त बैटरी और कैमरा क्वालिटी के साथ आएगा।
Also Read: इस देश ने Apple कंपनी को दिया तगड़ा झटका, सरकारी कर्मचारी नहीं यूज़ करेंगे iPhone, जानिए क्या है वजह
एक्स सीरीज के साथ आ सकता है नोकिया का यह स्मार्टफोन
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नोकिया का यह नया 5G स्मार्टफोन X सीरीज के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। पिछले साल नोकिया कंपनी के द्वारा यूजर्स के लिए NOKIA X30 को लांच किया गया था ऐसे में अब उम्मीद है कि नोकिया एक बार फिर से एक्स सीरीज लाएगी।