कोरोना काल ने जहां जिस तरह पूरी दुनिया की कमर तोड़ रखी है। ऐसे में कई लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी जो जरूरत मंद लोगों की मदद के लिए हमेशा खड़े हैं। हमने लॉक डाउन के समय भी देख था। कि कई लोग बेसहारा लोगों की मदद के लिए आगे आए थे। जिसमें सबसे पहला नाम बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का आता है। जिन्होंने लॉक डाउन के कारण दूसरे शहरों में फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचने में मदद की थी।

वहीं जिसके बाद से ही वे निंरतर लोगों की मदद कर रहे हैं। वहीं इस दौरान बॉलीवुड के और भी कई दिक्कत कलाकारों द्वारा भी अपने स्तर पर लोगों की मदद की गई थी। जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों का सहारा सलमान खान बने थे। अक्षय कुमार भी इस दौरान लोगों की मदद करते हुए नजर आए थे कहीं और भी कई कलाकारों ने अपने स्तर पर सभी की मदद की।
काजल ने फैंस के लिए दिखाई दरियादिली

बता दें कि इस श्रेणी में अब एक नाम और जुड़ गया है। जिन्होंने हाल ही में एक छात्रा की मदद करते हुए अपनी दरियादिली दिखाई है। वे साउथ की फेमस अभिनेत्री काजल अग्रवाल हैं। जिन्होंने साउथ के अलावा बॉलीवुड में भी अपने कदम रख दिए हैं। लोगों को जिस तरह उनकी अदाकारी पसंद आती हैं। वैसे ही अब उनका यह काम भी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।

दरअसल हैदराबाद की एक छात्रा ने काजल अग्रवाल से ट्वीट के माध्यम से मदद मांगी थी। बता दें कि इस स्टूडेंट का नाम सुमा है, जो फिलहाल फार्मेसी की स्टूडेंट है। लेकिन सुमा की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वे अपनी कॉलेज की फीस नहीं भर पा रही थी। तो उन्होंने इसके लिए अभिनेत्री काजल अग्रवाल से मदद मांगी। और अभिनेत्री ने भी मदद करते हुए सुमा की फीस जमा की। बता दें कि अभिनेत्री ने सुमा के अकाउंट में 1 लाख रुपए ट्रांसफर किए।