New National Highway Expressway : इंदौर रायपुर समेत 8 नए एक्सप्रेस वे अगले साल तक बनकर हो जाएंगे तैयार, जोरो शोरो से चल रहा है काम

Follow Us
Share on

New National Highway Expressway : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नेशनल हाईवे के तुलना में अब एक्सप्रेस वे के निर्माण पर ज्यादा फोकस करने वाला है। इसका मुख्य कारण लॉजिस्टिक पर आने वाले खर्च को और भी काम करना है और इसी को ध्यान में रखते हुए अगले साल देश के 8 एक्सप्रेसवे को तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। तो आईए जानते हैं यह कौन से एक्सप्रेसवे हैं और उनके बनने से किन शहरों के लोगों को ज्यादा राहत मिलेगा।

New WAP

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार मौजूदा समय में लॉजिस्टिक पर आने वाले खर्च 12% तक है। हालांकि पहले यह 15 से 16 परसेंट के पास था। अगले 5 सालों में देश में कई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य किया जाएगा।

अगले साल तक बनकर तैयार हो जाएंगे यह एक्सप्रेस वे

अभी के समय में कार्गो व्हीकल यानी कि माल ढुलाई करने वाले ट्रक रोजाना 400 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं और यह आंकड़ा इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुसार केवल 50% है। मंत्रालय के द्वारा इसे बढ़ाने के लिए तेजी से एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा।

New National Highway Expressway

  • रायपुर हैदराबाद एक्सप्रेस वे 330 किलोमीटर
  • इंदौर हैदराबाद एक्सप्रेस वे 713 किलोमीटर
  • सूरत सोलापुर एक्सप्रेसवे 464 किलोमीटर
  • नागपुर विजयवाड़ा एक्सप्रेसवे 457 किलोमीटर
  • चेन्नई सालेम एक्सप्रेसवे 277 किलोमीटर
  • सोलापुर कुणालूर एक्सप्रेस वे 318 किलोमीटर
  • नागपुर विजयवाड़ा एक्सप्रेसवे 457 किलोमीटर
  • हैदराबाद विशाखपट्नम एक्सप्रेसवे 221 किलोमीटर

Read Also : कैंसर का कारण बन रहे हैं मंचूरियन और कॉटन कैंडी, इन राज्यों में दोनों फूड्स को किया गया प्रतिबंधित

New WAP

2014 में नेशनल हाईवे की टोटल लंबाई 91287 किलोमीटर से 1.6 गुना बढ़कर 2024 में 146145 किलोमीटर हो गई। 2023 24 में 12000 किलोमीटर से ज्यादा दूरी के नेशनल हाईवे का निर्माण किया गया और आने वाले समय में कई अन्य एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण होगा। देश में रोजना 33 किमी. हाईवे रिकार्ड निर्माण हो रहा है, वर्ष 2013-14 में यह 12 किमी. था।


Share on