Ayodhya Ticket Booking : अयोध्या के लिए टिकट बुक करने पर मिल रहा है 100% का कैशबैक, बस से लेकर फ्लाइट सभी पर जबरदस्त डिस्काउंट

Follow Us
Share on

Ayodhya Ticket Booking : ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफार्म PAYTM ने अयोध्या में राम मंदिर जाने बालों के लिए बंपर कैशबैक देने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि ट्रेवल्स अयोध्या के लिए बस और फ्लाइट की बुकिंग पर 100 फीस दी तक की कैशबैक आप का सकते हैं। कंपनी ने कहा कि हर दसवीं व्यक्ति को इस कैशबैक का लाभ मिलेगा।

New WAP

आप अगर पेटीएम के जरिए अयोध्या जाने के लिए टिकट बुक (Ayodhya Ticket Booking) करते हैं तो आपको कैशबैक का लाभ पाने के लिए “BUSAYODHYA”, “FLYAYODHYA” प्रोमो कार्ड यूज़ करना होगा। बस की टिकट बुकिंग करने पर ज्यादा से ज्यादा ₹1000 और फ्लाइट की बुकिंग पर ₹5000 तक का कैशबैक मिलेगा।

मिलेगा एक और जबरदस्त ऑफर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार PAYTM ने इसके अलावा एक और ऑफर दिया है। बिना कारण के अगर टिकट कैंसिल आप करेंगे तो आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा बल्कि आपको पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा। कंपनी ने कहा कि हमें अयोध्या जाने वाले भक्तों के लिए स्पेशल ऑफर देकर खुशी महसूस हो रही है। सौ परसेंट कैशबैक देकर हमारा लक्ष्य है कि अयोध्या जाने वाले भक्तों की मदद करना।

Also Read : राम भक्तों के लिए IRCTC लाया है तोहफा, बेहद कम खर्चे में अयोध्या से लेकर आंजनेय मंदिर तक कराएगा यात्रा

New WAP

पेटीएम ने दिया एक और ऑफर

पेटीएम में अपने कस्टमर के लिए रियल टाइम बस ट्रैकिंग सिस्टम पेश किया है। इसके अलावा पिछले सप्ताह पेटीएम में अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को APP के माध्यम से दान करने की सुविधा दी थी।

हनुमानगढ़ी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के अधिकारियों की मंशा है कि रामलला के दर्शनार्थी भक्ति पथ से होते हुए जन्मभूमि पथ तक जाएं और दर्शन के बाद राम पथ से पैदल वापस लौटें। इसके कारण राम पथ पर यातायात सुगमता के साथ संचालित हो सकेगा। बताया गया कि प्रशासन की यह भी मंशा है कि सेंट्रल बैंक तिराहे के पास जूता-चप्पल स्टैंड की भी व्यवस्था की जाए जिससे रामलला का दर्शन करने जाते समय दर्शनार्थी यहां अपने जूते- चप्पल को सुरक्षित रख सकें और राम पथ से वापसी के दौरान उन्हें वापस प्राप्त कर लें।


Share on