BSNL Bharat Fiber : बहुत कम पैसे में उठा सकते हैं हाईस्पीड इंटरनेट और OTT का लुफ्त, इस ब्रॉडबैंड के आगे जिओ-एयरटेल भी फ़ैल

Follow Us
Share on

BSNL Bharat Fiber : आप अगर हाई स्पीड इंटरनेट का मजा लेना चाहते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज के समय में हाई स्पीड इंटरनेट का मजा लेने के लिए लोग ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगा रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए सरकारी कंपनी बीएसएनएल भी यूजर्स के लिए कई जबरदस्त ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आई।

New WAP

BSNL Bharat Fiber की विशेषताएँ

कंपनी के द्वारा 999 रुपए वाला ब्रॉडबैंड प्लान इन्हीं में से एक है। इसमें आपको 200Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड आपको मिलेगी। इसमें इंटरनेट उसे करने के लिए आपको टोटल 2GB डाटा मिलेगा और डाटा लिमिट खत्म होने के बाद भी आप 10mbps का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का भी आप लाभ उठा सकते हैं।

BSNL भारत फाइबर का एक नया धांसू आइडियल बेनिफिट दे रहा है। अगर आप इस प्लान को सब्सक्राइब करेंगे तो आपको disney+ हॉटस्टार,Sony TV,lionsset, Sony LIV,ZEE5 & Hungama TV का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा। बीएसएनएल के पास 200Mbps इंटरनेट स्पीड देने का एक और प्लान भी मौजूद है और इसकी कीमत 1499 है।

यह भी पढ़ें : एयरटेल लेकर आया है जिओ से भी सस्ता प्लान, मात्र 19 रुपए में मिलेगा भरपूर डेटा सहित बहुत कुछ

New WAP

जिओ के पास नहीं है 200mbps जैसा प्लान

जिओ के पास बीएसएनल की तरह 200mbps स्पीड वाला प्लान शामिल नहीं है। कंपनी के 999 रुपए वाला प्रीपेड फाइबर प्लान 150mbps की इंटरनेट स्पीड के साथ आता है और 30 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आपको अनलिमिटेड डाटा और फ्री कॉलिंग भी मिलेगी। इसमें आपको अमेजॉन प्राइम disney+ हॉटस्टार सोनीलिव और G5 जैसे कई ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।


Share on