Yamaha Aerox 155 : मार्केट में आते ही यामाहा के स्कूटर ने मचाया धमाल, तगड़े इंजन और फीचर्स बना रहे दीवाना, जाने डीटेल्स

Follow Us
Share on

Yamaha Aerox 155 : यामाहा मोटर इंडिया के द्वारा अभी कुछ समय पहले ही अपनी नई स्कूटर को लांच किया गया है। इस स्कूटर का नाम यामाहा ऐरॉक्स 155 रखा गया है और इसकी लंबाई 1980 mm और साथ ही इसकी चौड़ाई 700mm और ऊंचाई 1150 mm रखा गया है। यामाहा ऐरॉक्स 155 के बाहरी डिजाइन में एलईडी हेडलाइट है जो कि बेहतर विजिबिलिटी देता है और एक लाइट गाइड के साथ थी एक एलइडी लाइट थ्री डाइमेंशनल लुक भी आपको देगा।

New WAP

इसके साथ ही साथ राइडर के कंफर्ट के लिए इसमें डबल सीट मिलेगी और साथ ही स्कूटर के सामने पॉकेट भी दिया गया है जिससे राइडर आसानी से डिजिटल एसेसरीज को चार्ज आराम से कर पाएंगे। बता दे की स्कूटर मैं आपको सामान रखने के लिए 24.5 लीटर का स्पेस भी दिया गया है।

Yamaha Aerox 155 का पॉवरट्रेन

बता दे की यामाहा ऐरॉक्स 155 में बीबीए के साथ लिक्विड कूल्ड इंजन और फोर स्ट्रोक एसओएचसी, 155 सीसी, 4-वाल्व, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो कि आसानी से ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है और साथ ही यह 15PS की पावर और 13.9Nm का टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर को अंदर बन चेचिस पर बनाया गया है जो की टेलीस्कोप फ्रंट फोर्क और साथ ही पीछे की तरफ ड्यूल सॉक्स सस्पेंशन के साथ आता है।

ऐसी स्कूटर में आपको 14 इंच के एलॉय व्हील जो की 110 क्षेत्र और 140 क्षेत्र पर दिया हुआ है। बता दे की एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इसमें 230 mm फ्रंट डिस्क और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक भी दिया गया है। बता दे की स्कूटर में आपको 5.5 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है और दावा किया गया है कि इसकी माइलेज 45 किलोमीटर प्रति घंटे है। यह स्कूटर सिल्वर ग्रे वर्मी लियोन रेसिंग ब्लू और मैटेलिक ब्लैक जैसे खूबसूरत कलर ऑप्शन में आता है।

New WAP

Also Read: 300 किमी रेंज के साथ बवाल मचाने आ रही Royal Enfield Electric Bike, टेक्नोलॉजी और फीचर्स है दमदार

जाने Yamaha Aerox 155 के फीचर्स

बात अगर यामाहा ऐरॉक्स 155 के फीचर्स की करें तो इसमें 5.8 इंच की एलसीडी क्लस्टर मिलती है जो यामाहा वाइड कनेक्ट एप के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस होगी। इंस्ट्रूमेंट कंसोल कॉल एसएमएस अलर्ट और फोन बैटरी स्तर का नोटिफिकेशन भी आपको दिखाएगा। वाई-फाई कनेक्ट एप के माध्यम से आपको अंतिम पार्किंग स्थान रेव काउंटर खराबी रख रखा अलर्ट और दैनिक मासिक ईंधन खपत का डाटा भी पता चलेगा। मारुति फंक्शन की स्विच है जिससे यह बस चाबी घूमते ही सभी जरूर को पूरा कर देगा। इसकी शुरुआती कीमत 145000 है।


Share on