Water Bottle Caps Different : अलग-अलग कलर के होते हैं बोतल के ढक्कन, जानते हैं क्या होता है इसके पीछे की वजह

Follow Us
Share on

Water Bottle Caps Different : जब हम घर से बाहर जाते हैं तो प्यास लगने पर बोतल बंद पानी खरीदते हैं। लगभग 20-30 सालों से भारत में बोतल बंद पानी का डिमांड देखने को मिल रहा है। यह पानी बहुत ही ज्यादा शुद्ध होता है और भारत में बोतल बंद पानी का बहुत बड़ा मार्केट देखने को मिलता है।

New WAP

हमारे देश में सबसे ज्यादा मिनरल वाटर बिकता है और इसमें बड़ी मात्रा में मिनरल गैस भी घुली होती है। यह रेगुलर पानी से बहुत अलग होता है और इसकी वजह यह है कि इसमें कैल्शियम कार्बोनेट मैग्नीशियम सल्फेट जैसे कई तरह के तत्व होते हैं। बोतल बंद पानी के रंग अलग-अलग होते हैं आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है।

जानिए अलग-अलग रंग के ढक्कन का क्या है मतलब

वैसे भी भारत में पानी का बहुत बड़ा कारोबार है और भारत में बोतल बंद पानी के बिजनेस में सबसे बड़ी कंपनी बिसलेरी मानी जाती है। जिसके वॉटर बॉटल एयरपोर्ट से लेकर काशन के जनरल स्टोर तक बिकते नजर आते हैं। भारत में बोतल बंद पानी के मार्केट में कई कंपनियां भी शामिल हो गई है।

भारत में बोतल बंद पानी का मार्केट साल 2021 में लगभग 20,000 करोड रुपए का था और इसमें बिसलेरी की हिस्सेदारी 4000 से लेकर 5000 करोड रुपए तक था। बिसलेरी के पास संगठित बाजार में 32% की हिस्सेदारी है। अलग-अलग तरह के बोतल के ढक्कन के कलर अलग-अलग होती है तो आईए जानते हैं ऐसा क्यों होता है…..

New WAP

यह भी पढ़ें : जानिए भारत के उस स्टेशन के बारे में जहां सभी ट्रेन की बत्ती हो जाती है गुल, डब्बो में छा जाता है अंधेरा

  • सफेद रंग का ढक्कन
  • इसका मतलब यह हुआ की बोतल का पानी प्रोसेसड है
  • काले रंग का ढक्कन
  • इसका मतलब यह हुआ कि पानी अल्कलाइन है
  • नीले रंग का ढक्कन
  • इसका मतलब यह है कि पानी को झड़ने से जमा किया गया है
  • हरे रंग का ढक्कन
  • इसका मतलब यह हुआ कि पानी में फ्लेवर मिलाया गया है।

Share on