Whatsapp Spam Calls : Whatsapp लेकर आ रहा है जबरदस्त फीचर जिसमें चुटकियों में ब्लॉक होगी स्पैम कॉल, जानिए कैसे

Follow Us
Share on

Whatsapp Spam Calls : व्हाट्सएप के द्वारा एक बहुत ही शानदार फीचर लाया जा रहा है। इस नए फीचर के आने के बाद यूजर फोन की लॉक स्क्रीन से ही व्हाट्सएप पर आ रहे हैं इस स्पैम कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं। यानी की यूजर को इसके लिए ऐप में जाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं होगी। अक्सर देखा जाता है कि मैसेजिंग एप्स और स्पैम कॉल की वजह से हम बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं। ऐसे में व्हाट्सएप का यह नया फीचर यूजर्स को बहुत रात देगा। आप कैसे इसे एक्टिवेट करेंगे इसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

New WAP

Whatsapp का यह फीचर बिल्कुल ही नया होगा जो स्पैम मैसेज को पहचानने और उन्हें ब्लॉक करने की सुविधा देता है। इसमें ना तो डिवाइस को अनलॉक करना होगा और ना ही अप में जाकर इस टाइम को ब्लॉक करने की जरूरत होगी। आपको बता देंगे बहुत ही काम का फीचर है।

इस तरह नया फीचर काम करेगा

जब भी कोई एसएमएस मैसेज नोटिफिकेशन लॉक स्क्रीन पर आपको दिखेगा तो यूजर को उसे नोटिफिकेशन पर लॉन्ग प्रेस करना होता है, जिससे कई तरह के ऑप्शन खुलकर सामने आते हैं। इनमें से एक ऑप्शन होता है जो भेजने वाले को तुरंत ब्लॉक कर देता है। ब्लॉक करने के बाद मैसेजिंग एप्स एक दूसरा प्रॉम्पट भी दिखता है जिसमें ब्लॉक किए गए केंद्र की रिपोर्ट किया जा सकता है।

Also Read : ऑनलाइन फ्रॉड रोकने के लिए सरकार ने जबरदस्त एक्शन प्लान, फ्रॉड होने की स्थिति में इस नंबर पर करें कॉल

New WAP

जब व्हाट्सएप पर किसी अनजाने नंबर से कोई कॉल या मैसेज आता है तो वहीं पर उसे कनेक्ट लिस्ट में ऐड करने ब्लॉक या फिर रिपोर्ट करने का ऑप्शन मिलता है। आप अगर किसी नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं तो स्टेप्स Settings>Privacy>Blocked Contacts> Add> मे जाना होगा। यहां पर जिस भी कांटेक्ट को ब्लॉक करना है उसे सर्च करके सेलेक्ट करना होगा।


Share on