टाटा, महिंद्रा और एमजी जैसी कंपनियों की EV को चुनौती देने आ रही यह कंपनी

CAR निर्माता BYD के द्वारा TANG इलेक्ट्रिक suv के बारे में खुलासा किया गया है

इस इलेक्ट्रॉनिक SUV में खुद की विकसित की गई ब्लेड बैटरी का इस्तेमाल किया गया है

टाटा नेक्सॉन से काफी ज्यादा बड़ी और आकर्षक लगती है यह SUV

लम्बाई और चौड़ाई में कही नहीं दिखती टाटा नेक्सॉन

इसे पावरफुल बनाने के लिए कंपनी ने दो इलेक्ट्रिक मोटर लगाई है

डैशबोर्ड पर 12" का इंफोटेंमेंट सिस्टम बना देगा दीवाना

Byd की यह SUV सिंगल चार्ज में 700 किलोमीटर की दूरी तय करेगी

इसकी दो पावरफुल बैटरी 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है

हुंडई और महिंद्रा की बोलती बंद करने आ रही है टाटा की नई SUV नेक्सॉन EV फेसलिफ्ट