जब से एम एक्स प्लेयर पर आने वाली सीरीज आश्रम 3 का टीजर लॉन्च हुआ है। इसके बाद से ही लोगों की उत्सुकता इसे देखने को लेकर काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। बता दें कि लोग बाबा निराला के इतने बड़े भक्त हो गए। अब उनसे रहा नहीं जा रहा है। बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम अपने पहले दोनों पार्ट में काफी जगह चर्चा में रही थी।

वहीं इस बार बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता भी बोल्डनेस का तड़का लगाती हुई इस सीरीज में नजर आने वाली है। लेकिन क्या आप जानते हैं। आश्रम के अलावा एम एक्स प्लेयर पर और भी कई एक से बढ़कर एक बोल्ड वेब सीरीज पहले से ही मौजूद हैं। जिन्हें आप इंटरटेनमेंट के चलते देख सकते हैं। यह वेब सीरीज कई मामलों में आश्रम को भी पीछे छोड़ देती है।
मस्तराम (Mastram)

एम एक्स प्लेयर भर्ती की जाने वाली वेब सीरीज मस्तराम का नाम भी शामिल है बता दें कि इस वेब सीरीज में 8 सीजन में बोल्डनेस का भरपूर तड़का लगा हुआ है बता दें कि एक टीचर के जीवन पर आधारित यह वेब सीरीज लोगों को काफी ज्यादा पसंद है। 10 पार्ट वाली इस वेब सीरीज को लोगों ने कहा कि ज्यादा पसंद किया है इसके व्यू भी मिलियन में हैं।
रूहानियत (Roohaniyat)

लव और थ्रिलर से भरी इस वेब सीरीज को भी लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है इसमें कई जाने-माने कलाकार की नजर आए जिनमें अमन वर्मा अर्जुन बिजलानी जो कि टीवी की वजह से कलाकार है इनके साथ में युविका चौधरी और कनिका मान भी काफी शानदार किरदार में नजर आए यह वेब सीरीज भी रोमांच से भरी हुई है जो आप को काफी हद तक इंटरटेन करती है।
भौकाल (Bhaukaal)

एक्शन से भरी इस वेब सीरीज में लोगों को जमकर साउथ फिल्मों जैसा फुल डोज देखने को मिला है वो काल के दो बार डाल चुके हैं जिन्हें काफी ज्यादा पसंद किया गया है। एक्शन से भरी इस वेब सीरीज मुजफ्फरनगर की कहानी को दर्शाया गया है। जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की अपनी अदाकारी का जलवा भी खेल चुके हैं।
रक्तांचल (Raktanchal)

एम एक्स प्लेयर पर एक्शन और थ्रिलर वेब सीरीज की बात की जाए तो इसमें रक्तांचल का नाम भी शामिल है। बता दें कि पूरी यहां वेब सीरीज एक्शन से भरी हुई है। जिससे लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है। स्थान चल वेब सीरीज उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल धीरे-धीरे दूर होने वाली कहानी है। जिसे लोगों द्वारा को पसंद किया गया। इस वेब सीरीज में एक्शन का फूल डोज है।
कैंपस डायरी (Campus Diaries)

स्टूडेंट को देखने के हिसाब से बनाई गई यहां वेब सीरीज 6 दोस्तों की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है कॉलेज के दिनों की यह वेब सीरीज लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई इसकी कहानी भी काफी शानदार है। जो दोस्ती के साथ ही कॉलेज लाइफ को भी बहुत अच्छे से दर्शाती है।