29 C
Mumbai
Wednesday, March 22, 2023
spot_img

MX Web Series: आश्रम ही नहीं MX Player की ये वेब सीरीज भी हैं जबरदस्त, देखने से पहले जाने पूरा सीन

जब से एम एक्स प्लेयर पर आने वाली सीरीज आश्रम 3 का टीजर लॉन्च हुआ है। इसके बाद से ही लोगों की उत्सुकता इसे देखने को लेकर काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। बता दें कि लोग बाबा निराला के इतने बड़े भक्त हो गए। अब उनसे रहा नहीं जा रहा है। बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम अपने पहले दोनों पार्ट में काफी जगह चर्चा में रही थी।

New WAP

MX Player web series

वहीं इस बार बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता भी बोल्डनेस का तड़का लगाती हुई इस सीरीज में नजर आने वाली है। लेकिन क्या आप जानते हैं। आश्रम के अलावा एम एक्स प्लेयर पर और भी कई एक से बढ़कर एक बोल्ड वेब सीरीज पहले से ही मौजूद हैं। जिन्हें आप इंटरटेनमेंट के चलते देख सकते हैं। यह वेब सीरीज कई मामलों में आश्रम को भी पीछे छोड़ देती है।

मस्तराम (Mastram)

mastram web series

एम एक्स प्लेयर भर्ती की जाने वाली वेब सीरीज मस्तराम का नाम भी शामिल है बता दें कि इस वेब सीरीज में 8 सीजन में बोल्डनेस का भरपूर तड़का लगा हुआ है बता दें कि एक टीचर के जीवन पर आधारित यह वेब सीरीज लोगों को काफी ज्यादा पसंद है। 10 पार्ट वाली इस वेब सीरीज को लोगों ने कहा कि ज्यादा पसंद किया है इसके व्यू भी मिलियन में हैं।

New WAP

रूहानियत (Roohaniyat)

Roohaniyat web series

लव और थ्रिलर से भरी इस वेब सीरीज को भी लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है इसमें कई जाने-माने कलाकार की नजर आए जिनमें अमन वर्मा अर्जुन बिजलानी जो कि टीवी की वजह से कलाकार है इनके साथ में युविका चौधरी और कनिका मान भी काफी शानदार किरदार में नजर आए यह वेब सीरीज भी रोमांच से भरी हुई है जो आप को काफी हद तक इंटरटेन करती है।

भौकाल (Bhaukaal)

Bhaukaal web series

एक्शन से भरी इस वेब सीरीज में लोगों को जमकर साउथ फिल्मों जैसा फुल डोज देखने को मिला है वो काल के दो बार डाल चुके हैं जिन्हें काफी ज्यादा पसंद किया गया है। एक्शन से भरी इस वेब सीरीज मुजफ्फरनगर की कहानी को दर्शाया गया है। जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की अपनी अदाकारी का जलवा भी खेल चुके हैं।

रक्तांचल (Raktanchal)

raktanchal web series

एम एक्स प्लेयर पर एक्शन और थ्रिलर वेब सीरीज की बात की जाए तो इसमें रक्तांचल का नाम भी शामिल है। बता दें कि पूरी यहां वेब सीरीज एक्शन से भरी हुई है। जिससे लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है। स्थान चल वेब सीरीज उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल धीरे-धीरे दूर होने वाली कहानी है। जिसे लोगों द्वारा को पसंद किया गया। इस वेब सीरीज में एक्शन का फूल डोज है।

कैंपस डायरी (Campus Diaries)

campus diaries web series

स्टूडेंट को देखने के हिसाब से बनाई गई यहां वेब सीरीज 6 दोस्तों की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है कॉलेज के दिनों की यह वेब सीरीज लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई इसकी कहानी भी काफी शानदार है। जो दोस्ती के साथ ही कॉलेज लाइफ को भी बहुत अच्छे से दर्शाती है।

Stay Connected

273,096FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow
Follow Us on Google Newsspot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!