जब से साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म रिलीज हुई है उसके बाद से ही इस फिल्म का गाना श्रीवल्ली लोगों की जुबां पर बना हुआ है। बता दें कि यह गाना इतना ज्यादा पॉपुलर हुआ है कि इस पर अब तक लाखों की संख्या में लोग रील बना चुके हैं। जो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। बॉलीवुड कलाकारों पर भी श्रीवल्ली गाने का जादू इतना ज्यादा चला है कि हर कोई इस पर थिरकते हुए नजर आता है।

श्रीवल्ली गाने से जुड़े आए दिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है अब तक श्रीवल्ली गाने पर आपने एक या दो लोगों को ही डांस करते हुए देखा होगा। लेकिन जब आपके सामने पूरी बारात ही श्रीवल्ली गाने के अल्लू अर्जुन की तरह एक पैर पर लटकते हुए चले तो वह नजारा कैसा होगा यह आप खुद समझ सकते हैं।
दरअसल, हाल ही में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें पूरी बारात में शामिल हुए लोग श्रीवल्ली गाने में अल्लू अर्जुन के डांस की कॉपी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो इतना ज्यादा फनी है कि जो भी इसको देख रहा है हंस हंस के लोटपोट होने को मजबूर है। यह वीडियो सामने आने के बाद से ही काफी वायरल हो रहा है। अब तक हजारों की संख्या में इस वीडियो को देख चुके हैं इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी आ रहे हैं।

बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो को शिवाजी दुबे नाम के यूज़र ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया है। जिसमें साफ तौर पर देख सकते हैं कि सभी बाराती किस तरह से अल्लू अर्जुन के डांस स्टाइल को कॉपी करते हुए नजर आ रहे हैं और एक पाव से लंगड़ाते हुए चल रहे हैं। यह वीडियो इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है कि यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स ने कमेंट करते हुए सभी लोगों की जमकर तारीफ की है।