Twitter Job Posting Feature : लिंक्डिन की बढ़ी परेशानी, अब ट्विटर पर भी मिल रही युवाओं को नौकरी, 10 लाख से ज्यादा नौकरियां उपलब्ध

Follow Us
Share on

Twitter Job Posting Feature : एलन मस्क लगातार X पर सर्विसों को बढ़ा रहे हैं। एलॉन मुस्क के प्लेटफार्म पर कब्जा करने से पहले यूजर्स कुछ शब्दों में अपनी राय व्यक्त करने के लिए ही ट्विटर का इस्तेमाल करते थे लेकिन अब इस प्लेटफार्म पर कई तरह की सर्विसेज मौजूद है। मस्क कह चुके हैं कि वह चीन के वीचैट ऐप से काफी प्रभावित हैं और X को भी एक ऐसी ऐप बनाना चाहते हैं।

New WAP

कंपनियों को करना होगा आवेदन

अब आप X पर उसे कांटेक्ट करके कॉल पर बात भी कर सकते हैं। X यूजर्स अभी इस प्लेटफार्म पर जॉब (Twitter Job Posting Feature) भी सर्च कर सकते हैं। कंपनी ने खुलासा किया है कि एक्स पर एक मिलियन से अधिक कंपनियां उम्मीदवारों को नियुक्ति दे रही है।

एलन मस्क के एक्स के हायरिंग अकाउंट के पोस्ट को री पोस्ट करते हुए ट्वीट किया है कि X पर अब जॉब पोस्ट करने में कंपनियां दिलचस्पी दिखाने लगी है। एक्स बिजनेस ने दावा किया है कि X हायरिंग पर 10 लाख जॉब पोस्ट किए गए हैं। अधिकतर लोग यहां पर जॉब सर्च करते हैं। एक्स जॉब पोस्टिंग में AI, फाइनेंस और SaaS से जुड़ी कंपनियों के लिए जॉब पोस्ट किया गया है।

यूट्यूब को कड़ी टक्कर दे रहा है X

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में कई सारे नए फीचर्स को ऐड किए गए हैं। एक्स ने यूजर्स को वीडियो कंटेंट शेयर करने का फीचर भी दिया है।

New WAP

Also Read : अब इंस्टाग्राम पर 100 फॉलोअर्स वाले यूजर्स को भी मिल सकता है ब्लू टिक, जानिए कैसे करना है अप्लाई

X से कर सकते हैं ऑडियो वीडियो कॉल

अभी कुछ समय पहले ही X ने ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर को भी ऐड किया है। अब एक्स यूजर्स ऑडियो और वीडियो कॉल पर बात कर पाएंगे। आपको बता दे कि अभी यह फीचर प्रीमियम कस्टमर के लिए ही है लेकिन जल्द ही यह सभी के लिए अवेलेबल हो जाएगा।


Share on