Weekend OTT Release : सीरियल किलिंग और सस्पेंस से भरा रहेगा यह वीकेंड, इन फिल्मों-वेब सीरीज का उठा सकते हैं लुफ्त

Follow Us
Share on

Weekend OTT Release : यह वीकेंड शानदार रहने वाला है। नए वीकेंड में कई तरह की नई फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट सामने आई है। आप अगर इस वीकेंड में रोमांस सस्पेंसिव ड्रग कार्टेल या फिर सीरियल किलिंग देखना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ वेब सीरीज की लिस्ट बताएंगे।

New WAP

तेजस

Weekend OTT Release में आप कँगना रंनौत की फिल्म तेजस भी देख सकते हैं। आप इसमें देख सकते हैं कि तेजस गिल अपने परिवार को 26/11 के हमले में खो देती है। आखिर में जब बात आती है अपने देश की तो आतंकवादियों को मात देकर अपनी जान कुर्बान कर देती है और देश को बचाती है।

सैम बहादुर

विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर को आप ZEE5 पर देख सकते हैं।आप देख सकते हैं इंडिया और पाकिस्तान के बंटवारे की कहानी इसमें।किस तरह से हम अपनी बहादुरी से पाकिस्तान की ताकत को पीछे छोड़ इंडिया को जीत दिलाता है।

लिटिल वूमेन

फिल्म लिटिल वूमेन आप देख सकते हैं।आप इसमें चार बहनों की कहानी देखेंगे और इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे वह अपनी जिंदगी अपने टर्म पर जीना चाहती है। 2019 में यह आई थी और यह अमेरिकन बेस्ड स्टोरी है।

New WAP

Also Read : बिग बॉस से बाहर जाते ही विक्की जैन इस अभिनेत्री के साथ हुए रोमांटिक, लोग बोले इसलिए अंकिता को टेंशन…

द साइलेंस ऑफ़ द लैब

एक यंग एफबीआई ट्रेनी की कहानी इसमें दिखाई जाएगी जो सीरियल किलर को ढूंढने में कामयाब होती है। फिल्म का नाम द साइलेंस ऑफ द लैम्ब है । आप इसको नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

द प्लेटफॉर्म

द प्लेटफार्म की कहानी काफी ग्रिपिंग है। इसमें 100 से ज्यादा प्लेटफार्म सोते हैं और हार्ट प्लेटफार्म पर एक कैदी होता है। जब कैदी सुबह सोकर उठता है तो अपने आप को रोजाना अलग प्लेटफार्म पर पता है। आखिर वह कैसे अलग प्लेटफार्म पर पहुंचता है और उसके पास खाने के लिए कुछ नहीं बचता है। कैसे हो एक छोटी सी बच्ची की जान बचाता है यह एक बहुत ही शानदार फिल्म है।

Also Read : अंकिता लोखंडे को लेकर नेगेटिव कमेंट्स पर विक्की जैन ने दिया बड़ा बयान, पत्नी के लिए कहीं यह बात

हनुमान

अभी कुछ समय पहले थिएटर में रिलीज हुई फिल्म हनुमान OTT पर आने वाली है। कहां जा रहा है कि फरवरी के अंत तक इस नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया जाएगा और यह एक सुपर हीरो की कहानी है और इसे प्रशांत नील ने लिखा है।

फॉदा

ड्रग कार्टल पर आधारित वेब सीरीज फॉदा को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसके आठ सीजन से और हर सीजन में 8 से ज्यादा एपिसोड दिखाया जाएगा। यह इंग्लिश वर्जन में आप देखेंगे।


Share on