Remove Lint from Woolen : पुराने स्वेटर और जैकेट को बिल्कुल नया बना देती है यह खास मशीन, कीमत भी है बेहद कम

Follow Us
Share on

Remove Lint from Woolen : ठंड का मौसम शुरू हो गया है और ऐसे में लोग बड़े पैमाने पर स्वेटर जैकेट पहनते हैं। स्वेटर जैकेट में सबसे बड़ी समस्या होती है कि उनके रोए निकल आते हैं। इसकी वजह से स्वेटर या जैकेट खराब दिखने लगता है और लोग अपना नया स्वेटर और जैकेट भी पहनना छोड़ देते हैं।

New WAP

किस तरह Remove Lint from Woolen

लेकिन अब इससे छुटकारा पाना बेहद आसान है जी हां आप लिंट रिमूवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। लिंट रिमूवर एक ऐसा उपकरण है जिसका उपयोग कपड़ों के रोए हटाने के लिए किया जाता है।

सर्दी के मौसम में गर्म कपड़ों पर रोए निकालना एक बहुत ही आम बात है लेकिन अब इससे छुटकारा मिलेगा। जी हां अमेजॉन पर 62% डिस्काउंट के साथ एक मशीन मिल रही है जिससे आप इस समस्या को जड़ से खत्म कर सकते हैं।

Wooflix Lint Remover

यह एक शानदार रोलर मशीन है जो कपड़ो कारपेट और फर्नीचर से आसानी से रो को हटा देती है। एक हैंडल के साथ आता है जिसका उपयोग करना काफी आसान होता है। अमेजॉन पर यह 74% डिस्काउंट के साथ बिक रहा है और कीमत 289 रुपए है।

New WAP

यह भी पढ़ें : सरकार ने लाखों भारतियों के मोबाइल नंबर किये बंद, जाने क्यों लिया गया यह कड़ा फैसला और क्या है वजह

Nova Lint Remover

यह एक छोटा पोर्टेबल मशीन है जो कपड़े से रोए को हटाने के लिए डिजाइन की गई है। यह मशीन अमेजॉन पर 63% डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 374 हो जाती है।


Share on