कुत्तों जितनी ही वफादार होती है पालतू बिल्ली, परिवार को बचाने कोबरा के सामने खड़ी रही बहादुर चीनू

Follow Us
Share on

बारिश के मौसम में जमीन के नीचे पानी जाने की वजह से सांप (Snack) और जंगली जीवों के बाहर निकलकर घरों में जाना अब आम बात हो गई है। इससे आए दिन लोगों को अपनी जान का खतरा बना रहता है। आपने कुत्ते की अपने मालिक के प्रति वफादारी के किस्से तो कई सुने होंगें जिसमें वहां वफादारी निभाते हुए अपने मालिक की सुरक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरता है। इसी तरह की एक सच्ची और हैरान करने वाली वीडियों इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें कुत्ता (Dog) नहीं बल्कि बिल्ली (Cat) अपने मालिक की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना कोबरा सांप (Cobra Snack) के सामने खड़ी रहती है।

New WAP

Chinnu Cat

इस समय बिल्ली और कोबरा सांप (Fight Between Cat And Cobra) के बीच का वीडियों सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियों में आप खुद देख सकते है एक कोबरा घर के पीछे के रास्ते से घुसने की फिराक में था। उसी समय बिल्ली की उस पर नजर पड़ जाती है और कोबरा के सामने जाकर बैठ जाती है। इस दौरान बिल्ली और कोबरा के बीच करीब 30 मीनट तक लड़ाई चलती रहती है। इस बीच कोबरा कई बार बिल्ली को काटने की कोशिश करता है, लेकिन बिल्ली है कि अपने मालिक और उनके परिवार को बचाने के लिए जरा भी टस से मस नहीं हुई और लड़ाई चलती रही। बिल्ली की आवाज सुनकर मालिक आता है और सफेरा को बुलाकर सांप को पकड़ा देता है।

New WAP

आपकों बता दें कि ये घटना भुवनेश्वर (Bhubaneswar) के भीमातंगी (Bhimatangi) इलाके की है। जहां संपद कुमार परिदा नामक युवक ने अपने घर में एक बिल्ली पाल रखी है। इस बिल्ली को वो बड़े प्यार से पालकर रखता है। संपद कुमार ने अपनी बिल्ली का नाम चीनू (chinu cat) रखा है और वहां उसे इसी नाम से बुलाते है, लेकिन वहां अपनी बिल्ली की बहादुरी को देखकर दंग रह जाता है। दरअसल बिल्ली का कलर सफेद कलर का था। वहीं बिल्ली चीनू के मालिक का कहना था कि उन्होंने चीनू को करीब पहले पाला था। चीनू उनके परिवार के सदस्य की तरह है इसे वहां दूध के साथ ही कई तरह की चीजें उसे खिलाते है।

बहरहाल जो भी हो लेकिन इस समय बिल्ली की अपने मालिक के प्रति वफादारी का वीडियों इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियों को लोगों के द्वारा खूब पंसद किया जा रहा है। इतना ही नहीं बिल्ली की इस बहादुरी को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दी जा रही है। वहीं अब आपको ये भी बता दें कि बिल्ली पुरी तरह से सुरक्षित है।


Share on