Airtel Taara Internet : एयरटेल लेकर आ रहा है तारा, अब हवा से आपके घर पहुंचेगा इंटरनेट, खत्म होगा टावर का झमेला

Follow Us
Share on

Airtel Taara Internet : भारतीय एयरटेल एक नई इंटरनेट टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है और जल्दी इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया जाएगा। यह गूगल पैरंट कंपनी अल्फाबेट के इंटरनेट टेक्नोलॉजी है जिसमें बिना तार के ही इंटरनेट घर तक पहुंचाया जाएगा। इस टेक्नोलॉजी में आपको सेटेलाइट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

New WAP

Airtel Taara Internet इस्तेमाल से दूर दराज के इलाकों में 4G और 5G इंटरनेट पहुंचाया जाएगा। एयरटेल ने इसका नाम तारा दिया है। लेजर बीम टेक्नोलॉजी को भारत में लागू करने के लिए एयरटेल अभी टेस्टिंग फेज से गुजर रहा है और जल्दी से भारत में लागू कर दिया जाएगा।

लाइट बीम टेक्नोलॉजी पर है Airtel Taara Internet

टेक्नोलॉजी की मदद से बिना तार लेजर बीम की मदद से मोबाइल टावर के मुकाबले ज्यादा दूरी तक इंटरनेट पहुंचाया सकता है। इसके मदद से दूर दराज के इलाकों में फास्ट इंटरनेट पहुंचा जा सकता है।

इसमें आपको 20Gbps की हाई स्पीड मिलेगी और यह सस्ती वायरलेट इंटरनेट कनेक्टिविटी है। आपको बता दे कि इसमें इंटरनेट टेक्नोलॉजी को कैलिफोर्निया स्थित अल्फाबेट इन्नोवेशन जिसे लैप कहा जाता है ने विकसित किया है एयरटेल से टेस्ट कर रहा है।

New WAP

यह भी पढ़ें : BSNL, Jio, Vi ग्राहकों को देती है फ्री में ढ़ेर सारा डेटा और कॉलिंग, बस करना होगा सेल्फ केयर पर एक कॉल

फिलहाल एयरटेल के द्वारा इस बात पर ध्यान दिया जा रहा है कि कैसे खराब मौसम में भी इसके द्वारा इंटरनेट पहुंचा जा सकता है। खराब इंटरनेट में दूर दराज के इलाकों में किसी भी तरह का इंटरनेट कनेक्टिविटी का प्रॉब्लम ना हो इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।


Share on