30 C
New Delhi
Sunday, May 28, 2023
spot_img

सिर्फ 80 हजार में घर ले जाएं Hyundai की फैमिली कार, फिर क्यों ख़रीदे Swift और Grand i10

Hyundai Grand i10 Nios: कार निर्माता कंपनी हुंडई की कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है यह अपने बेहतरीन लुक और किफायती दामों की वजह से काफी ज्यादा पसंद की जाती है। हुंडई अपने हर सेगमेंट में कार की माइलेज और फीचर्स के लिए जानी जाती है। इसीलिए हुंडई की कार खरीदने वालों में मिडिल क्लास से लेकर लग्जरी कार खरीदने वालों तक की गिनती होती है। हुंडई की एक ऐसी ही कम बजट वाली कार Grand i10 Nios भी है जिसे कंपनी ने नए फीचर्स और डिजाइन के साथ बाजार में उतारा है।

New WAP

अब आप भी सोच रहे होंगे कि कैसे आप इस कार को 80 हजार रुपये में घर ला सकते हैं तो इसकी पूरी जानकारी हम आपको बताएंगे। हुंडई ग्रैंड i10 नेओस (Grand i10 Nios) इसके सेगमेंट की सबसे सस्ती कारों में से एक है जिसकी शोरूम कीमत 5.73 लाख रुपए है जो कि इसके बेस मॉडल की कीमत है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो यह ऑन रोड 6.70 से 7.10 लाख रुपए में आपको ऑन रोड मिल सकती है अब आपको बताते हैं कि कैसे मात्र 80 हजार में यह कार आपकी हो सकती है।

कैसे ख़रीदे 80 हजार में

इसे भी पढ़ें : Fortuner जैसी ताकतवर SUV पर भारी-भरकम डिस्काउंट लेकर आयी TATA, दौड़कर खरीद रहे लोग

New WAP

अगर आप भी कार खरीदने का मन रखते हैं लेकिन कर की कीमत जितनी मोटी रकम आपके पास नहीं है तो फिर आपको क्या करना होगा। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप भी इस कार को डाउन पेमेंट करके ईएमआई पर खरीद सकते हैं। अगर आप कार खरीदते समय 80 हजार जमा करते हैं तो बैंक इस आधार पर आपको लगभग 6.20 लाख रुपये तक का लोन दे सकती है जिस पर 9.8 % वार्षिक ब्याज देना होगा।

इसे भी पढ़ें : वाहनों से निकलने वाली ‘यह’ चीज लोगों को कर रही बीमार, आपकी गाड़ी से तो नहीं हो रही ‘यह’ गलती

मान लीजिए कि आपके पास 80 हजार रुपये हैं और आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आपकी ईएमआई कुछ इस तरह होगी। आप को बैंक से 9.8% की ब्याज दर पर 5 साल का लोन मिल जाएगा। जब आपका लोन स्वीकृत हो जाएगा तो आपको 80 हजार रुपये शोरूम पर जमा करने होंगे जिसके बाद अगले 5 वर्षों तक लगभग 13071 की मासिक किस्त आपको चुकानी होगी इस तरह आप मात्र 80000 रुपये देकर इस शानदार कार के मालिक बन सकते हैं।

Related Articles

Stay Connected

340,719FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow

Latest Articles