Swiggy IRCTC Partnership : अब ट्रेन के सीट पर मिलेगा मनपसंद खाना, जल्द Swiggy शुरू करने वाला है ट्रेन में फूड डिलीवरी

Follow Us
Share on

Swiggy IRCTC Partnership : हमारे देश में अधिकतर लोग ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं। हालांकि अब ट्रेन में सफर के दौरान आपको आपके मनपसंद का खाना फेवरेट दुकान का खाना मिलेगा। स्विग्गी अब भारतीय रेल में यात्रा करने वालों के लिए फूड डिलीवरी करेगा।

New WAP

आईआरसीटीसी के साथ हुई पार्टनरशिप

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन के साथ स्विग्गी का पार्टनरशिप (Swiggy IRCTC Partnership) हुआ है। इस पार्टनरशिप का मकसद यात्रियों तक खाना पहुंचना है और इसके लिए एक पोर्टल का सहारा लेना होगा।

आईआरसीटीसी ने बंडल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप किया है। इन पार्टनरशिप के पहले स्टेज में POC के तौर पर पार्टनरशिप हुआ है और इसमें आईआरसीटीसी कैटरिंग पोर्टल के माध्यम से प्री ऑर्डर सम्मिट कई भोजन की सप्लाई की जाएगी।

जोमैटो से भी हुई थी पहले पार्टनरशिप

शुरुआत में यह सुविधा चुनिंदा रेलवे स्टेशनों जैसे कि बेंगलुरु भुनेश्वर भीलवाड़ा और विशाखापट्टनम में शुरू किया जाएगा। आईआरसीटीसी के द्वारा इसकी घोषणा पिछले दिन एक्सचेंज फीलिंग के दौरान की गई। गौरतलब है कि आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे की खानपान और टिकटिंग आर्म है, जो ट्रेनों में फूड सर्विसेज मैनेज करती है और ऑनलाइन टिकट बुकिंग सर्विसेज प्रदान करती है.

New WAP

Also Read : 6 घंटे का सफर होगा 2 घंटे में किराया भी लगेगा आधा, दिल्ली-जयपुर बस देगी फ्लाइट जैसा मजा

यह कोई पहली बार नहीं है आईआरसीटीसी ने फूड डिलीवरी प्लेटफार्म के साथ पार्टनरशिप की हो। इसके पहले भी अक्टूबर में जोमैटो के साथ पार्टनरशिप हो चुका है और यह अलग-अलग स्टेशन पर प्री आर्डर का सर्विस डिलीवरी देता है।

कैसे करेंगे ऑर्डर?

ट्रेन में यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी से ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्री आसानी से IRCTC ई-कैटेगरिंग पोर्टल के जरिए अपना पीएनआर नंबर डालकर खाना ऑर्डर कर सकते हैं। इस दौरान यात्री उसी ऐप में रेस्टोरेंट का नाम, खाना या अपने किसी पसंदीदा रेस्टोरेंट से भी खाना ऑर्डर कर सकते हैं। यात्री खाने की पेमेंट ऑनलाइन या कैश ऑन डिलीवरी भी कर सकते हैं।


Share on