सोहेल खान का मिस्ट्री गर्ल के साथ इश्क बाजी करते वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने कहा ये तो है ही ऐसे…

Photo of author

By DeepMeena

Sohail Khan with Mestry Girl

बॉलीवुड अभिनेता और दबंग खान सलमान के भाई सोहेल खान इन दिनों की तलाक की खबरों को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में बने हुए हैं बता दें कि उन्होंने अपनी पत्नी सीमा से 24 साल बाद अलग होने का फैसला कर लिया है या खबर सामने आने के बाद से ही खान परिवार काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बना हुआ है। बता दें कि सलमान खान का परिवार पहले ही अपने बड़े बेटे अरबाज खान के तलाक को झेल चुका है।

New WAP

sohail khan seema khan

वहीं अब सोहेल खान जी उनके राह पर ही चल पड़े हैं। दोनों के बीच आपसी सामंजस्य सही नहीं होने के चलते दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया लेकिन इस बीच सोहेल खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सोहेल खान मिस्ट्री गर्ल के साथ काफी इश्कियां मिजाज में बर्ताव करते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो में देख सकते हैं। सोहेल खान मिस्ट्री गर्ल से प्यार भरे अंदाज में नजरें मिलाते हैं हाथों में हाथ थामते हैं। हालांकि इस मिस्ट्री गर्ल की तस्वीर क्लियर नहीं हो पाई है ना ही जानकारी मिल पाई है। लेकिन जिस तरह से तलाक की खबरों के बीच यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया है यह काफी चर्चाओं का विषय है और फैंस भी इस पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Sohail Khan Brother Salman Khan 3

हालांकि हम भी इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं कि सोहेल खान जिस मिस्ट्री गर्ल के साथ में नजर आ रहे हैं। वे उनकी लवर है या फिर कोई दोस्त? लेकिन जिस तरह से उनका वीडियो सामने आया है हर कोई इसे देखकर हैरान है। इस बात की भी जानकारी नहीं मिल पाई है कि यहां वीडियो कितना पुराना है। लेकिन यहां इन दिनों काफी चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

New WAP

google news follow button