40.1 C
New Delhi
Friday, June 9, 2023
spot_img

Naatu-Naatu गाने के सिंगर ने किया सैलून में काम, मां के गहने गिरवी रखकर रखा था सिंगिंग की दुनिया में कदम

Naatu Naatu Singer Rahul Sipligunj Inspiring Journey: एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने नाटू नाटू ने ऑस्कर अवार्ड जीतकर इतिहास रच दिया। हाल ही में लॉस एंजिलिस में आयोजित हुए 95वें ऑस्कर अवार्ड आयोजन में भारत को ऑस्कर अवार्ड मिले। पूरे ऑस्कर आयोजन के दौरान सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा RRR फिल्म का गाना नाटू-नाटू जिस पर दुनिया थिरकती हुई नजर आ रही है।

New WAP

लेकिन बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि इस गाने को गाने वाला बहुत ही आम इंसान है, जिसने अपनी जिंदगी में काफी संघर्षों को सहा और आज ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया। बता दें कि RRR के गाने नाटू-नाटू को हिट करने में सबसे ज्यादा योगदान राहुल का रहा है जिन्होंने अपने इस गाने से जहां साबित कर दिया है कि सफलता कभी बेकार नहीं जाती।

एक समय ऐसा था कि राहुल अपने पिता के साथ सैलून में काम किया करते थे। लेकिन आज उन्होंने ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है और यहां साबित कर दिया है कि इंसान सच्ची और मेहनत से यदि किसी काम को करता है, तो उसे जिंदगी में कोई बड़ा मुकाम आवश्यक रूप से प्राप्त होता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में राहुल के संघर्षों की कहानी बताने जा रहे हैं।

बता दें कि राहुल का जन्म धूलपेट के पास मंगलहट इलाके में हुआ है। जो तेलंगाना के हैदराबाद में ओल्ड सिटी के नाम से मशहूर इलाके में स्थित है। राहुल के पिता का नाम राजकुमार है जो पेशे से एक नाई है। गरीब परिवार से होने के चलते उनके पिता सैलून चला कर अपने परिवार का गुजारा करते थे।

New WAP

घर की स्थिति को देखते हुए राहुल के पिता शुरू से ही चाहते थे कि उनका बेटा उनकी तरह काम ना करें और बड़ा होकर अच्छी पढ़ाई करते हुए अच्छी नौकरी करें लेकिन राहुल की दिलचस्पी पढ़ाई में कम और गाने में ज्यादा थी इतने नहीं राहुल को खेलकूद का भी काफी ज्यादा शौक रहा है गलियों में कबड्डी क्रिकेट खेला करते थे।

इतना ही नहीं गली मोहल्ले में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम गणेश पांडाल माता जी के पंडाल में गाने का शौक रखते थे और यही शौक आज मैं इतने बड़े मंच पर ले आया आज उन्हें नाटू-नाटू गाने से दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ी है। आज हर तरफ इस गाने की चर्चा हो रही है जिस पर लाखों रील्स बन चुके हैं लोग इस गाने पर आए दिन थिरकते हुए नजर आते हैं। जिसके पीछे राहुल के संघर्षों की कहानी छुपी हुई है।

google news follow button

DeepMeena
DeepMeenahttps://viralsandesh.com/author/deepmeena/
मीडिया क्षेत्र में 5 सालों का अनुभव प्राप्त है। शुरुआती दौर में नवभारत न्यूज़ पेपर और लोकस्वामी न्यूज़ पेपर में कार्य किया। यहां से कंटेंट का नॉलेज लेने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कुछ समय तक रिपोर्टिंग की। रिपोर्टिंग का नॉलेज लेने के बाद खबर मध्यप्रदेश और घमासान डॉट कॉम में कंटेंट राइटिंग का काम किया। वहीं विगत 3 वर्षों से निरंतर viralsandesh.com के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूं, जिसमें वायरल खबरें, लेटेस्ट खबरें, बॉलीवुड खबरें, स्पोर्ट्स खबरें, ऑटोमोबाइल खबरें, टेक्निकल खबरें आदि खबरों पर लिखने का कार्य कर रहा हूं

Related Articles

Stay Connected

340,719FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow

Latest Articles