Call Forwarding Service : टेलीकॉम कंपनी Airtel, Jio, Vi यूजर्स को झटका, बंद हुई मोबाइल कॉलिंग की यह सर्विस, अब नहीं कर पाएंगे यह

Follow Us
Share on

Call Forwarding Service : स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है। पूरे देश में कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस को बंद किया जा रहा है। डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकॉम के तरफ से यह आदेश दिया गया है कि टेलिकॉम कंपनियां एयरटेल जिओ वोडाफोन आइडिया को उस कोड आधारित कॉल फॉरवर्डिंग फीचर्स को बंद करना होगा। आज 15 अप्रैल 2024 से इस नियम को पूरे देश में लागू कर दिया गया है।

New WAP

जानिए क्यों बंद की जा रही है Call Forwarding Service

दूरसंचार विभाग के तरफ से USD बेस्ट कोड के मदद से ऑनलाइन फ्रॉड को अंजाम दिया जा रहा है। पैसे तो इस कोड पर आधारित सर्विस को यूजर्स की सुविधा के लिए रोल आउट किया गया था लेकिन इसको स्कैमर्स के द्वारा गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाने लगा इसके बाद फैसला लिया गया कि आज 15 तारीख से इसे बंद कर दिया जाएगा, टेलीकॉम कंपनियों को कॉल फॉरवर्डिंग फीचर (Call Forwarding Service) की जगह अन्य ऑप्शन का तलाश करने का आदेश दिया गया है।

जानिए क्या होता है USSD CODE

यह एक शॉट कोड होता है जैसे की *401#। आपको बता दे इस तरह के कोर्ट की मदद से फोन में बैलेंस चेक किया जा सकता है इसके साथ ही कॉल बैक सर्विस मनी रिलेटेड सर्विस की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। इसकी मदद से आप IMEI नंबर का पता भी लगा सकते हैं और इतना ही नहीं कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस की मदद से आप नंबर पर आने वाली कॉल को दूसरे नंबर पर फारवर्ड भी कर सकते थे। इसके लिए आपको केवल *410# डायल करना होता था।

Read Also : जिओ के यूजर्स के लिए फ्री हुआ नेटफ्लिक्स, इन 12 प्लान के रिचार्ज पर यूजर्स को मिलेगा और भी शानदार ऑफर्स

New WAP

हालांकि फ्रॉड जैसे घटनाओं को अंजाम दिए जाने की वजह से अब इसे बंद कर दिया गया है। अब इस सर्विस के बंद होने से यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है हालांकि इसके जगह पर अन्य सर्विस को खोजने का फैसला किया गया है।


Share on