मनोरंजन दुनिया में बहुत अच्छी जोड़ी है ऐसी रही है जिन्होंने हमेशा ही लोगों के बीच में बड़ी पहचान बनाई और लोकप्रियता का विषय बने। इनमें ही नाम आता है बिग बॉस 13 में अपने अनोखे अंदाज से लोगों के दिल में बड़ी पहचान बनाने वाले दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का, बता दें कि बिग बॉस के घर से लेकर रियल लाइफ में भी इस जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया गया। दोनों का नटखट अंदाज सभी को खूब पसंद आता था।

बता दें कि शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला हमेशा ही किसी ना किसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते थे। जहां सिद्धार्थ शुक्ला टीवी इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार रहे हैं। तो वहीं शहनाज गिल के पंजाबी कैटरीना कैफ कहा जाता है। बता दें कि दोनों कलाकार की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आते थे लेकिन 2 सितंबर को अचानक सिद्धार्थ शुक्ला ने 40 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। इसके बाद शहनाज पूरी तरह से टूट गई थी।
लेकिन समय के साथ शहनाज गिल अपने आपको धीरे-धीरे संभालने की कोशिश में लगी है। लेकिन क्या आप जानते हैं शहनाज गिल के साथ आज भी चौबीसों घंटे उनके दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला मौजूद रहते हैं। इसका हाल ही में सबूत सामने आया है। दरअसल, शहनाज गिल ने अपने मोबाइल के वॉलपेपर पर सिद्धार्थ शुक्ला की तस्वीर लगाई हुई है। जिसे वे जब भी फोन को चलाती है उन्हें देख ही लेती है। आज भी शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला को काफी मिस करती है।
बता दें कि हाल ही में एक तस्वीर काफी वायरल हो रहा है जिसमें कैमरे में कुछ चीजें शहनाज गिल के मोबाइल से जुड़ी कैद हो जाती है। जिसमें देखा जा सकता है कि शहनाज गिल का हाथ थामे सिद्धार्थ शुक्ला दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इस वीडियो में मोबाइल पूरी तरह से कैप्चर नहीं हो पाया है। लेकिन जो झलकियां दिखी है इससे समझा जा सकता है कि शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला और उनका वॉलपेपर लगाया हुआ है।