पहली नजर में Hindustan Ambassador को देखकर मचल जाएगा दिल, कम कीमत में मिल रहे हैं जबरदस्त फीचर्स, जाने इसकी खूबियां

Follow Us
Share on

Hindustan Ambassador Avigo : भारत की आटोमोटिव इतिहास की सबसे चर्चित गाड़ियों में से एक है। यह गाड़ी काफी लंबे समय से लोगों का स्टेटस सिंबल बनी हुई है। हालांकि अब इसका उत्पादन बंद हो चुका है लेकिन आप अगर इसको खरीदना चाहते हैं तो यूज्ड मोडिफाइड ऑप्शन खरीदने पर विचार कर सकते हैं।

New WAP

सोशल मीडिया पर मोडिफाइड हिंदुस्तान एम्बेसडर को खरीदने के लिए एक विज्ञापन जारी किया गया है। यह विज्ञापन राजस्थान के एक विक्रेता के द्वारा जारी किया गया है। यह गाड़ी एक एविगो वेरिएंट है जिसे एम्बेसडर ग्रैंड से पहले मार्केट में उतर गया था। रखरखाव के मामले में यह गाड़ी काफी अच्छी दिख रही है।

Hindustan Ambassador का Design

इस गाड़ी के फ्रंट में आपको हैलोजन वाली हैंडलैंप, हेवीगो फ्रंट ग्रील बॉडी कलर वाला डंपर जिस पर एलइडी लाइट लगा हुआ है, डिजाइन देखने को मिल जाएगी। दूसरी तरफ साइड प्रोफाइल को अच्छा दिखाने के लिए आफ्टर मार्केट एलॉय व्हील्स देखने को मिलेगा। इसके साथ ही फण्डेल्स और दरवाजे के हैंडल काले रंग में मौजूद मिलेंगे।

Hindustan Ambassador का केबिन स्पेस

यह वेरिएंट एंबेसडर के बाद का वेरिएंट है। इसके केबिन को थोड़ा अलग दिखाया गया है हालांकि इसका डैशबोर्ड उसे समय सबसे बेहतरीन टेक्नोलॉजी के हिसाब से डिजाइन किया गया था। इसके इंटीरियर को काफी अलग तरीके से डिजाइन किया गया है।

New WAP

यह भी पढ़ें : मारुती कार खरीदने वालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, आप भी उठा सकते हैं इस मौके का लाभ

Hindustan Ambassador की कीमत

इसके अलावा तस्वीरों में मैन्युअल विंडो विंटर साथ देखे जा सकते हैं। इस गाड़ी में सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाली चीज इसकी सनरूफ है। यह गाड़ी 2009 मॉडल वाली है और इसमें पेट्रोल इंजन मौजूद है। इसकी कीमत 2.75 लाख रुपए रखी गई है।


Share on